फोटो गैलरी

Hindi Newsकेरी ने किया अफगानिस्तान का अचानक दौरा

केरी ने किया अफगानिस्तान का अचानक दौरा

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को अचानक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निजी टीवी चैनल टोलो के हवाले से कहा है कि काबुल प्रवास के दौरान केरी अफगानिस्तान के...

केरी ने किया अफगानिस्तान का अचानक दौरा
एजेंसीFri, 11 Oct 2013 09:54 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को अचानक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने निजी टीवी चैनल टोलो के हवाले से कहा है कि काबुल प्रवास के दौरान केरी अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे, खासतौर से दोनों देशों के बीच एक सुरक्षा समझौता करने के संबंध में।

यदि यह विवादास्पद सुरक्षा समझौता हुआ तो अमेरिका अफगानिस्तान में 2014 के बाद सीमित संख्या में ही अपने सैनिकों को रखेगा। 2014 में नाटो नेतृत्व वाली सेना अफगानिस्तान छोड़ देगी। अफगानी अधिकारियों ने केरी के दौरे पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

वाशिंगटन ने समझौते पर हस्ताक्षर के लिए अक्टूबर अंतिम समय सीमा तय की है। राष्ट्रपति करजई ने सुरक्षा समझौते के लिए अपनी सरकार की शर्त को दोहराते हुए पिछले सप्ताह कहा था कि अफगानिस्तान समझौता करने को लेकर किसी जल्दबाजी में नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें