फोटो गैलरी

Hindi Newsउतारचढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 24 अंक सुधरा

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 24 अंक सुधरा

शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। कंपनियों के तिमाही नतीजे आने से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 24 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 354 अंक की...

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 24 अंक सुधरा
एजेंसीThu, 10 Oct 2013 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का रुख रहा। कंपनियों के तिमाही नतीजे आने से पहले बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 24 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। पिछले दो कारोबारी सत्रों में 354 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज 23.65 अंक ऊपर 20,272.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 20,135.91 अंक व 20,323.77 अंक के दायरे में रहा।

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.5 अंक ऊपर 6,020.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं एमसीएक्स स्टाक एक्सचेंज का एसएक्स-40 सूचकांक 23.42 अंक ऊपर 12,079.15 अंक पर बंद हुआ। ब्रोकरों ने कहा कि दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे आने से पूर्व निवेशकों ने आज सतर्कता का रुख अपनाया और अपना धन कम जोखिम वाले एवं बुनियादी तौर पर मजबूत शेयरों में लगाया।

इनवेंचर ग्रोथ एंड सिक्युरिटीज के अनुसंधान प्रमुख मिलन बाविशि ने कहा कि निवेशक मझोली एवं छोटी कंपनियों के शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं और बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। बाजार को वित्तीय नतीजों के रुख से दिशा मिलेगी।
 उन्होंने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों में मजबूती एवं यूरोपीय बाजारों के बढ़त के साथ खुलने से भी स्थानीय बाजार की धारणा सकारात्मक हुई। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें