फोटो गैलरी

Hindi Newsहैंडराइटिंग की पहचान

हैंडराइटिंग की पहचान

गूगल ने कंप्यूटर और इंटरनेट पर हिंदी में कामकाज सुलभ बनाने के लिए बहुत काम किया है। गूगल सर्च, जीमेल, गूगल प्लस, ट्रांसलेट जैसी सेवाओं में हिंदी मौजूद है और उसने हिंदी में टाइपिंग आसान करने के लिए...

हैंडराइटिंग की पहचान
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 08 Oct 2013 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

गूगल ने कंप्यूटर और इंटरनेट पर हिंदी में कामकाज सुलभ बनाने के लिए बहुत काम किया है। गूगल सर्च, जीमेल, गूगल प्लस, ट्रांसलेट जैसी सेवाओं में हिंदी मौजूद है और उसने हिंदी में टाइपिंग आसान करने के लिए आईएमई नाम की युटिलिटी भी उपलब्ध कराई हुई है। अब इस कंपनी ने एक बार फिर एक अनूठी एप्लिकेशन लाकर हिंदी यूजर्स का ध्यान खींचा है, और यह अनूठी एप्लिकेशन है एंड्रॉयड तथा आईओएस के लिए हिंदी हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन। अगर आपके गैजेट में यह एप्लिकेशन इन्स्टॉल्ड है तो उसकी टचस्क्रीन पर उंगली या स्टाइलस (छड़ी) की मदद से हिंदी में जो कुछ लिखेंगे, उसे यह टाइप किए हुए अक्षरों में बदल देगी। इससे किसी भी गैजेट पर हिंदी में लिखना बहुत आसान हो जाएगा। कीबोर्ड के बटनों को याद करने का झंझट ही खत्म। यह आपका समय भी बचाएगी और उन लोगों को आकर्षित करेगी, जिन्हें अंग्रेजी में काम करने में दिक्कत होती है। गूगल ने कुछ खास-खास भाषाओं के लिए इस तरह की हस्तलिपि पहचान एप्लिकेशन बना ली हैं। जल्दी ही ये कंप्यूटर के लिए भी उपलब्ध होंगी। ऐसा नहीं है कि हिंदी में पहले इस किस्म का कोई सॉफ्टवेयर आया ही नहीं। भारत सरकार का तकनीकी संस्थान सीडैक पहले ही इस तरह की सुविधा का विकास कर चुका है, लेकिन गूगल की एप्लिकेशन का अर्थ यह है कि देखते ही देखते यह लाखों लोगों तक पहुंच जाएगी। आप जानते हैं कि टैबलेट्स और स्मार्टफोन्स के बेहद लोकप्रिय एंड्रॉयड अपरेटिंग सिस्टम को गूगल ने ही बनाया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल ब्राउजर में google.co.in वेबसाइट खोल लीजिए। अब स्क्रीन के नीचे बने 'Settings'बटन पर क्लिक करके Search Settings पर जाइए और Handwrite विकल्प को टैप कीजिए। गूगल की भाषा भी बदल कर हिंदी कर लीजिए और गूगल सर्च के लिए इस सुविधा को आजमा कर देखिए। अगर कुछ गलती हो जाए तो पेज के नीचे बने बैकस्पेस आइकन पर टैप कीजिए। क्यों है ना कमाल की चीज?   

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें