फोटो गैलरी

Hindi Newsमध्य प्रदेश में 10,693 हथियार जमा कराए गए

मध्य प्रदेश में 10,693 हथियार जमा कराए गए

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 10,693 लायसेंसधारी हथियार जमा कराए जा चुके हैं, और अब तक 1,768 गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं। मुख्य...

मध्य प्रदेश में 10,693 हथियार जमा कराए गए
एजेंसीTue, 08 Oct 2013 01:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 10,693 लायसेंसधारी हथियार जमा कराए जा चुके हैं, और अब तक 1,768 गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयदीप गोविन्द ने बताया कि पुलिस कार्रवाई के फलस्वरूप 150 हथियार, 22 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री तथा 20 जिंदा कारतूस जब्त किए जा चुके हैं। एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) द्वारा सामग्री जब्त कर कार्रवाई की गई है। फ्लाइंग स्क्वॉड और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने जिलों का भ्रमण शुरू कर दिया है।

ज्ञात हो कि राज्य में आचार संहिता लागू होने के साथ ही सार्वजनिक तौर पर शस्त्र लेकर चलने पर रोक लग गई है, और सभी लायसेंसधारियों को शस्त्र जमा कराने के आदेश दिए गए हैं।
 
उन्होंने बताया कि विगत 24 जुलाई के बाद से अब तक तीन लाख 37 हजार 138 मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में जोडे गए हैं। इसी तरह तीन लाख 25 हजार 743 मतदाताओं के नाम सूची में से हटाए भी गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें