फोटो गैलरी

Hindi News अंसारी बंधुओं से चोल में मिले डंपी

अंसारी बंधुओं से चोल में मिले डंपी

एटमी करार के मुद्दे पर विश्वासमत के लिए हो रहीोोड़तोड़ के बीच बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी ने बुधवार को गााीपुर ोल में सपा सेोुड़े अंसारी बंधुओं से गुफ्तगू की। डंपी और अंसारी बंधु हालाँकि इस मुलाकात पर...

 अंसारी बंधुओं से चोल में मिले डंपी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

एटमी करार के मुद्दे पर विश्वासमत के लिए हो रहीोोड़तोड़ के बीच बसपा सांसद अकबर अहमद डंपी ने बुधवार को गााीपुर ोल में सपा सेोुड़े अंसारी बंधुओं से गुफ्तगू की। डंपी और अंसारी बंधु हालाँकि इस मुलाकात पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन गुफ्तगू का यह समय अपने-आप में बहुत कुछ कह रहा है। डम्पी ने केवल इतना कहा कि वह अपने पुराने दोस्त मुख्तार अंसारी से मिलने आए थे। सांसद अफााल अंसारी से भेंट के सवाल को उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि यह सवाल सांसद अंसारी से ही पूछिए। गाजीपुर जेल में बुधवार की दोपहर डेढ़ बजे डंपी पहुँचे। डंपी के आने के खबर से ोल के गेट के बाहर मीडियाकर्मी भीोमा हो गए।ोब मीडिया ने उनको घेरना चाहा तो उन्होंने लौटने पर बात करने का आश्वासन दिया। आधे घंटे तक अंसारी बंधुओं से गुफ्तगू के बाद ोल से निकलने पर डंपी ने मुलाकात के बाबत कोई खुलासा नहीं किया। हालाँकि उनके करीबी सूत्रों ने मीडिया से इतना भर कहा किोो आप समझ रहे हैं, वही है। डंपी-अंसारी बंधुओं की मुलाकात में मुख्य भूमिकाोमानियां के बसपा विधायक डा. रााकुमार सिंह गौतम ने निभाई। इस मुलाकात से सपा खेमे में बेचैनी बढ़ गई है।ड्ढr मीडिया से बातचीत में डम्पी ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमर सिंह पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अमर सिंह में दम है तो वे मेर और मुख्तार के बीच बातचीत का टेप हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में सार्वानिक करं। अमर सिंह ने दावा किया था कि उनकी हत्या की साािश रचते डंपी व मुख्तार की बातचीत का टेप उनके पास है। अफजाल से मुलाकात निजी मामला: बसपा विशेष संवाददाता लखनऊ बसपा ने साफ किया कि सपा सांसद अफजाल अंसारी से बसपा सांसद अकबर अहमद डम्पी की जेल में मुलाकात उनका निजी मामला है। इस मुलाकात से बसपा का कोई लेना-देना नहीं है। इसका कोई अन्य निहितार्थ नहीं लगाया जाना चाहिए।ड्ढr बसपा प्रवक्ता ने यहाँ जारी बयान में कहा है कि यह वैसा ही मामला है जैसा कि बसपा की जानकारी में आया था कि सपा नेता रामगोपाल यादव ने बसपा सांसद उमाकान्त यादव को जेल में मिलने का संदेश भेजा था। लेकिन बसपा ने इसे निजी मुलाकात मानते हुए इसे कोई मुद्दा नहीं बनाया। प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न दलों के सांसद एवं जनप्रतिनिधि अनेक अवसरों पर आपस में समय-समय पर व्यक्ितगत तौर मिलते रहते हैं। लेकिन इसे पार्टी की विचारधारा अथवा अन्य मामलों से जोड़ कर नहीं देखा जाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें