फोटो गैलरी

Hindi News आईएईए से मंजूरी की उम्मीद

आईएईए से मंजूरी की उम्मीद

चीन के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊरा एजेंसी (आईएईए) में भारत-अमेरिकी परमाणु करार में बाधा न खड़ी करने के संकेत के साथ भारत ने आशा जताई कि उससे संबंधित सेफगार्ड समझौते को आईएईए संचालक मंडल से हरी झंडी मिल...

 आईएईए से मंजूरी की उम्मीद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चीन के अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊरा एजेंसी (आईएईए) में भारत-अमेरिकी परमाणु करार में बाधा न खड़ी करने के संकेत के साथ भारत ने आशा जताई कि उससे संबंधित सेफगार्ड समझौते को आईएईए संचालक मंडल से हरी झंडी मिल जाएगी। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विशेष प्रतिनिधि श्याम शरण ने इस अखबार से एक विशेष ोंट में कहा, ‘भारत इस बात से उत्साहित है कि आईएईए बोर्ड की जल्द से जल्द 1 अगस्त को ही बैठक हो जाएगी। एक बार इस बैठक से भारत के परमाणु प्रतिष्ठानों के बार में ऐहतियाती उपायों के समझौते को स्वीकृति मिलते ही न्यूक्िलयर सप्लायर्स ग्रुप (एनएसजी) की बैठक का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा।’ एनएसजी के मौजूदा अध्यक्ष जर्मनी ने भारत को यह संकेत दिया है कि वह इसकी जल्द ही बैठक बुलाएगा। 45 देशों के एनएसजी में सभी फैसले आम सहमति से किए जाते हैं। शरण ने कहा कि एनएसजी के असैन्य परमाणु व्यापार पर मौजूदा बंदिशों से भारत को छूट देते ही मामला अमेरिका की दहलीज पर पहुंच जाएगा। शरण ने कहा, ‘अगर अमेरिका में राजनीतिक इच्छाशक्ित रही और अमेरिकी कांग्रेस में दोनों पक्षों से समर्थन मिला तो इस बात की गुंजाइश है कि समझौता वहां से भी पारित हो जाएगा।’ इस बीच प्रेट्र के मुताबिक, चीन ने गुरुवार को पहली बार संकेत दिया कि अमेरिकी- भारत परमाणु करार को आगे बढ़ाने के लिए परमाणु उपकरणों और ईंधन के व्यापार में छूट संबंधी प्रस्ताव जब आईएईए के समक्ष आएगा तो वह संभवत: कोई आपत्ति नहीं करगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ जिनचाओ ने संवाददाताओं से यहां कहा, ‘मुझे विश्वास है कि देश परमाणु ऊरा के शांतिपूर्ण उपयोग में शांतिपूर्ण सहयोग के लिए अंतरराष्ट्रीय शर्तो को पूरा कर देंगे।’ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें