फोटो गैलरी

Hindi Newsप्री मेडिकल टेस्ट अगले वर्ष चार मई को होगा।

प्री मेडिकल टेस्ट अगले वर्ष चार मई को होगा।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सरकार मेडिकल एवं डेंटल कालेंजों में राष्ट्रीय कालेंजों में राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिशत सीटों के लिए 04 मई 2014 को अखिल भारतीय प्रीमेडिकल/डेंटल टेस्ट आयोजित करेगा। इस...

प्री मेडिकल टेस्ट अगले वर्ष चार मई को होगा।
एजेंसीTue, 01 Oct 2013 04:14 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सरकार मेडिकल एवं डेंटल कालेंजों में राष्ट्रीय कालेंजों में राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिशत सीटों के लिए 04 मई 2014 को अखिल भारतीय प्रीमेडिकल/डेंटल टेस्ट आयोजित करेगा।

इस परीक्षा में 180 नम्बर का पेपर होगा जो वस्तुपरक होगा और उसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पति शास्त्र, प्राणिशास्त्र, 45-45 नम्बर के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए पाठय़क्रम मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया कीवेबसाइट डव्ल्यू. डव्ल्यू.डव्ल्यू एम सी इंडिया पर प्राप्त किया जा सकता है।

गौरतलब है कि शेष 85 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य सरकारें परीक्षाएं अयोजित करती है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर की 15 प्रतिशत सीटों के लिए में परीक्षाएं जम्मू, कश्मीर एवं आंध्र प्रदेश में नहीं आयोजित की जाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें