फोटो गैलरी

Hindi Newsसितंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

सितंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 1,04,964 कारों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 93,988 कारें बेची थीं।     कंपनी...

सितंबर में मारुति सुजुकी की बिक्री बढ़ी
एजेंसीTue, 01 Oct 2013 01:22 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की कुल बिक्री सितंबर में 11.7 प्रतिशत बढ़कर 1,04,964 कारों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 93,988 कारें बेची थीं।
   
कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन माह में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 90,399 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल सितंबर में घरेलू बाजार में उसने 88,801 कारें बेची थीं।
   
सितंबर, 2013 में कंपनी का निर्यात करीब तिगुना होकर 14,565 इकाइयों पर पहुंच गया, जबकि बीते साल सितंबर में कंपनी ने 5,187 कारों का निर्यात किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें