फोटो गैलरी

Hindi News पश्चिम चंपारण से यूपी के किसान का अपहरण

पश्चिम चंपारण से यूपी के किसान का अपहरण

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहट निवासी किसान विपिन सिंह का अपहरण फिरौती की नीयत से बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र से माओवादियों ने कर लिया है। माओवादियों ने रक्सौल से फोन कर अपहृत को छोड़ने के...

 पश्चिम चंपारण से यूपी के किसान का अपहरण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के अदलहट निवासी किसान विपिन सिंह का अपहरण फिरौती की नीयत से बेतिया के बलथर थाना क्षेत्र से माओवादियों ने कर लिया है। माओवादियों ने रक्सौल से फोन कर अपहृत को छोड़ने के लिए पार्टी के नाम पर पंद्रह लाख की फिरौती की मांग की है। इस मामले में पुलिस दो लोगों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है। बेतिया के एसपी केएस अनुपम ने बताया कि अभी तक किसी ने अपहरण की लिखित शिकायत नहीं की है।ड्ढr ड्ढr परंतु अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर नरकटियागंज के एसडीपीओ राजीव रांन तथा शिकारपुर के इंस्पेक्टर सच्चिदानंद सिंह को छानबीन के लिए लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार किसान विपिन सिंह (48) खेती के लिए धान का बीचड़ा खरीदने तथा मजदूरों को ले जाने के लिए बलथर के धनकुटवा गांव सोमवार को पहुंचे। देर संध्या वह बेतिया के लिए चले लेकिन रास्ते में ही उसका अपहरण सशस्त्र अपराधियों ने कर लिया। घटना के दूसर दिन से ही रक्सौल शहर के एक टेलीफोन बूथ से अपराधियों द्वारा अपहृत के घर पर फोन कर फिरौती की मांग की जाने लगी। फोनकर्ता ने अपने को माओवादी बताते हुए पंद्रह लाख की रकम मांगी। आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपहृत को भारत-नेपाल सीमा के पास ही छुपा कर रखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें