फोटो गैलरी

Hindi Newsएशेज सीरीज के लिए पनेसर की इंग्लैंड टीम में वापसी

एशेज सीरीज के लिए पनेसर की इंग्लैंड टीम में वापसी

विवादों से घिरे स्पिनर मोंटी पनेसर को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड टीम में यार्कशर के बल्लेबाज गैरी बालांस, डरहम के हरफनमौला बेन स्टोक्स...

एशेज सीरीज के लिए पनेसर की इंग्लैंड टीम में वापसी
एजेंसीMon, 23 Sep 2013 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

विवादों से घिरे स्पिनर मोंटी पनेसर को ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए इंग्लैंड की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड टीम में यार्कशर के बल्लेबाज गैरी बालांस, डरहम के हरफनमौला बेन स्टोक्स और आयरलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बायड रैंकिन को भी शामिल किया गया है।

पनेसर पर पांच अगस्त को ब्राइटन के एक नाइटक्लब के बाहर सार्वजनिक स्थान पर पेशाब करने के लिए जुर्माना लगाया गया था। उसे बाद में काउंटी टीम ससेक्स ने भी बर्खास्त कर दिया। बाद में वह उधार पर एसेक्स के लिए खेला। इंग्लैंड की टीम 25 अक्तूबर को पर्थ पहुंचेगी जबकि पहला टेस्ट 21 नवंबर से ब्रिसबेन में शुरू होगा।

टीम:
एलेस्टेयर कुक (कप्तान), जो रूट, जोनाथन ट्राट, केविन पीटरसन, इयान बेल, जानी बेयरस्टा, मैट प्रायर, स्टुअर्ट ब्राड, ग्रीम स्वान, जेम्स एंडरसन, स्टीवन फिन, बायड रैंकिन, बेन स्टोक्स, मोंटी पनेसर, माइकल कारबेरी, गैरी बालांस, क्रिस ट्रेमलेट।

एशेज सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
21 से 25 नवंबर: पहला टेस्ट, ब्रिसबेन
5 से 9 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडीलेड
13 से 17 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, पर्थ
26 से 30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
3 से 7 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
 
वनडे सीरीज:
12 जनवरी: पहला वनडे, मेलबर्न
17 जनवरी: दूसरा वनडे, ब्रिसबेन
19 जनवरी: तीसरा वनडे, सिडनी
24 जनवरी: चौथा वनडे, पर्थ
26 जनवरी: पांचवां वनडे, एडीलेड
 
टी20 सीरीज:
29 जनवरी: पहला टी20, होबर्ट
31 जनवरी: दूसरा टी20, मेलबर्न
2 फरवरी: तीसरा टी20, सिडनी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें