फोटो गैलरी

Hindi News सपा में बगावत से यूपीए को झटका

सपा में बगावत से यूपीए को झटका

ांग्रेस और सपा के इक्का-दुक्का सांसदों के पाला बदलने की खबरों के बीच शनिवार को सोनिया गांधी ने दिन भर पार्टी सांसदों से भेंट की। शाम को यूपीए नेताओं के कोर ग्रुप ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के...

 सपा में बगावत से यूपीए को झटका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रेस और सपा के इक्का-दुक्का सांसदों के पाला बदलने की खबरों के बीच शनिवार को सोनिया गांधी ने दिन भर पार्टी सांसदों से भेंट की। शाम को यूपीए नेताओं के कोर ग्रुप ने विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी के निवास पर बैठक की। रविवार को प्रधानमंत्री यूपीए सांसदों से रात्रि भोज पर मिलेंगे। शनिवार को सोनिया के घर पर भी डिनर की चर्चा थी, लेकिन बताया गया कि डिनर था ही नहीं, यह मीडिया की उपज थी।ड्ढr कांग्रेस के लिए संतोष की बात यह रही कि सोनिया से मिलने वालों में यूपी के वे चार सांसद भी थे जिनके बसपा में जाने की अटकलें थीं। लेकिन हरियाणा से कुलदीप विश्नोई और अरविंद शर्मा नहीं ही आये। सूत्रों के अनुसार, बसपा में जाने की बात कर रहे शर्मा के साथ बात चल रही है जबकि विश्नोई ने पहले ही अलग पार्टी बना ली है। कर्नाटक और आंध्र के भी कुछ सांसद गैरहाजिर थे लेकिन कांग्रेस महासचिव बीके हरिप्रसाद के अनुसार, कुछ देर से पहुंचे जबकि कुछ ने उचित कारणों से नहीं आने की अनुमति ले ली थी। लेकिन सपा के लिए शनिवार का दिन भी अच्छा नहीं रहा। पार्टी के दो और सांसद बागी हो गये। ये हैं: जलेसर से सांसद एसपी बघेल और रास सदस्य शाहिद सिद्दीकी। सिद्दीकी के बागी होने से लोकसभा में पार्टी का वोट कम नहीं होगा, लेकिन बघेल ने एक अंक कम कर दिया है। सिद्दीकी बाकायदा मायावती से भेंट कर बसपा में शामिल हो गये। बघेल अभी बसपा में तो नहीं गये हैं लेकिन उन्होंने सरकार के खिलाफ मतदान करने का ऐलान किया है। करार पर समर्थन के बाद पार्टी तीन सांसद पहले ही गंवा चुकी है। सपा भी बसपा के कुछ विकेट गिराने की तैयारी में है। उधर, सिद्दीकी ने कहा कि कुछ और सपा मुस्लिम सांसद सरकार के खिलाफ मतदान कर सकते हैं। संभवत: रशीद मसूद और सलीम शेरवानी डील के खिलाफ जा सकते हैं। विशेष संवाददाता

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें