फोटो गैलरी

Hindi Newsसिंधु और पवार जापान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

सिंधु और पवार जापान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

उभरती भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बिना किसी मशक्कत से दूसरे राउंड में जगह बनायी जबकि आनंद पवार और के श्रीकांत ने जापान ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा में अपने से ऊंची रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वियों...

सिंधु और पवार जापान ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे
एजेंसीWed, 18 Sep 2013 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

उभरती भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बिना किसी मशक्कत से दूसरे राउंड में जगह बनायी जबकि आनंद पवार और के श्रीकांत ने जापान ओपन की पुरुष एकल स्पर्धा में अपने से ऊंची रैंकिंग के प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए उलटफेर कर सनसनी फैला दी।

आठवीं वरीय सिंधु ने स्थानीय बैडमिंटन खिलाड़ी युकिनो नाकाई को एक से भी कम घंटे में 21- 12, 21-13 से शिकस्त दी और अब महिला एकल के दूसरे राउंड में कल उनका सामना जापानी क्वालीफायर अकाने यामागुची से होगा।

पवार ने दुनिया के 12वें नंबर के इंडोनेशियाई खिलाड़ी और 2004 एथेंस ओलंपिक कांस्य पदकधारी सोनी डवी कुनकोरो पर 21-17, 7-21, 21-18 से शानदार जीत कर सनसनी फैला दी। दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी पवार ने 59 मिनट में जीत दर्ज की, वह विश्व चैम्पियनशिप में 2007 और 2009 में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीत चुके हैं।

थाईलैंड ग्रांप्री गोल्ड विजेता श्रीकांत इंडियन बैडमिंटन लीग में शानदार फार्म में थे, उन्होंने जापान ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान के 22वें नंबर के खिलाड़ी शो सासाकी को एक घंटे आठ मिनट चले चुनौतीपूर्ण मुकाबले में 22-20, 22-24, 21-18 से पराजित किया।


श्रीकांत ने अपने शक्तिशाली स्मैश से शो को कड़ी चुनौती दी। अब वह दूसरे वरीय और दुनिया के दूसरे नंबर के चीन के चेन लोंग से भिड़ेंगे। अन्य खिलाड़ियों में अजय जयराम ने पुरुष एकल मैच में चीनी ताइपे के टिएन चेन चोउ को 21-11, 21-18 से पराजित किया लेकिन सौरभ वर्मा और साई प्रणीथ बी पहले दौर की बाधा पार करने में असफल रहे। जापान के जुन ताकेमुरा ने सौरभ पर 22-24, 21-19, 21-14 से जीत दर्ज की जबकि साई प्रणीथ को हांगकांग के आठवें वरीय युन हु ने 23-21, 21-18 से शिकस्त दी।

तनवी लैड के लिए चुनौती समाप्त हो गई, उन्हें शुरुआती मैच में जापान की सायाका ताकाहाशी से 15-21, 10-21 से हार मिली। मुन अत्री और सुमित रेड्डी बी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने स्थानीय खिलाड़ी हिरोयुकी साएकी और रयोता ताओहाता को की जोड़ी पर शुरुआती दौर में 21-17, 21-15 से जीत दर्ज की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें