फोटो गैलरी

Hindi News एक नजर

एक नजर

सोमनाथ का इस्तीफाड्ढr कोलकाता। लोकसभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्ाी ने श्रीनिकेतन शांतिनिकेतन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एसएसडीए) के अध्यक्ष पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य के शहरी...

 एक नजर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमनाथ का इस्तीफाड्ढr कोलकाता। लोकसभा के अध्यक्ष सोमनाथ चटर्ाी ने श्रीनिकेतन शांतिनिकेतन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एसएसडीए) के अध्यक्ष पद से मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री अशोक भट्टाचार्य को भेजा है। उन्होंने अपने इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया है। श्री चटर्ाी एसएसडीए की स्थापना के समय से ही इसके अध्यक्ष थे। उल्लेखनीय है कि एसएसडीए का गठन 1में हुआ था। इसकी जिम्मेवारी विश्वभारती के अतिरिक्त श्रीनिकेतन-शांतिनिकेतन इलाके में विकासमूलक गतिविधियों पर नजर रखना है।ड्ढr पहला टेस्ट आज सेड्ढr कोलंबो (रायटर)। भारत को श्रीलंका में 15 साल में पहली श्रंखला विजय का अपना सपना पूरा करने के लिए बुधवार से यहां होने वाले पहले टेस्ट में मेजबान स्पिनर अजंता मेंडिस को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने से बचते हुए अपने समूचे खेल पर ध्यान देना होगा। जादुई गेंदबाज मेंडिस तीन टेस्टों की श्रंखला के इस शुरुआती मैच में अपने टेस्ट कॅरियर की शुरुआत करेंगे। खेल पेज परड्ढr बंद का आंशिक असरड्ढr रांची। भाकपा माओवादी के झारखंड बंद का असर नहीं दिखा। बंद के मद्देनजर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की थी। वाहनों का परिचालन सामान्य रहने के साथ-साथ दुकानें भी खुली रहीं। रल परिचालन सामान्य रूप से रहा और स्कूल-कॉलेज भी खुले रहे। पुलिस मुख्यालय पर प्रवक्ता ने बताया कि पूर राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।ड्ढr बरमेश्वर मुखिया बरीड्ढr आरा। वर्ष में घटित सरथुंआ नरसंहार के अभियुक्त रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया सहित 24 लोगों को प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव ने साक्ष्य के अभाव में मंगलवार को बरी कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें