फोटो गैलरी

Hindi Newsसीरिया पर सैन्य कार्रवाई का अमेरिकियों ने किया विरोध

सीरिया पर सैन्य कार्रवाई का अमेरिकियों ने किया विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी तक सीरिया सरकार के रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने के खिलाफ सीमित सैन्य कार्रवाई किये जाने के संबंध में अपने नागरिकों को राजी करा पाने में विफल रहे हैं।...

सीरिया पर सैन्य कार्रवाई का अमेरिकियों ने किया विरोध
एजेंसीWed, 04 Sep 2013 11:46 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अभी तक सीरिया सरकार के रासायनिक हथियार इस्तेमाल करने के खिलाफ सीमित सैन्य कार्रवाई किये जाने के संबंध में अपने नागरिकों को राजी करा पाने में विफल रहे हैं।
        
ब्रिटेन की समाचार एजेंसी रॉयटर और वैश्विक बाजार शोधकंपनी इपसास द्वारा किये गए आनलाइन सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार करीब 56 प्रतिशत लोगों ने कहा कि अमेरिका को सीरिया पर हमला नहीं करना चाहिए जबकि महज 19 प्रतिशत लोग ही सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई किये जाने के पक्ष में हैं। इस सर्वेक्षण में 1195 लोगों को शामिल किया गया है।
       
रिपोर्ट के अनुसार गत सप्ताह के सर्वेक्षण की तुलना में इस बार के परिणाम में भी कोई बदलाव नहीं देखा गया है। हालांकि राष्ट्रपति ओबामा के पिछले शनिवार के सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद को दंडित किये जाने संबंधी बयान के बाद इस पर कुछ लोगों की राय में बदलाव का दावा किया जा रहा था। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें