फोटो गैलरी

Hindi Newsन्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाकर 3000 करें समिति

न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाकर 3000 करें: समिति

संसद की एक समिति ने सरकार से कहा है कि वह कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन तीन हजार रुपये करे। समिति ने यह सुझाव सेवानिवृत्त कर्मियों को बढ़ती कीमतों के संकट से निपटने...

न्यूनतम मासिक पेंशन बढ़ाकर 3000 करें: समिति
एजेंसीTue, 03 Sep 2013 10:25 PM
ऐप पर पढ़ें

संसद की एक समिति ने सरकार से कहा है कि वह कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (ईपीएस-95) के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन तीन हजार रुपये करे। समिति ने यह सुझाव सेवानिवृत्त कर्मियों को बढ़ती कीमतों के संकट से निपटने में मदद के लिए दिया है। ईपीएस-95 का संचालन ईपीएफओ कर रहा है।

भगत सिंह कोशियारी की अध्यक्षता वाली याचिका समिति ने राज्यसभा में आज पेश अपनी रपट में यह सुझाव दिया है। इसमें कहा गया है कि विशेषकर निम्न तथा मध्यम आयवर्ग के सेवानिवत्त कर्मचारियों तथा उनके परिवारों के लिए ईपीएस ही एकमात्र वित्तीय आश्वासन है।

रपट में कहा गया है कि इस योजना को मजबूत बनाने में विफलता ने इसे स्थापित करने के उद्देश्य को ही धूमिल कर दिया है। समिति ने सुझाव दिया है कि सरकार को इस योजना में अपने अंशदान को बढाना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें