फोटो गैलरी

Hindi News डील को संसद के इसी सत्र में लाएगा अमेरिका

डील को संसद के इसी सत्र में लाएगा अमेरिका

व्हाईट हाऊस ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी कांग्रेस, भारत-अमेरिका परमाणु करार को चालू सत्र में ही मंजूरी दे देगी। व्हाईट हाऊस की प्रवक्ता डाना पेरिनों ने कहा कि बुश प्रशासन परमाणु समझौते के लिए...

 डील को संसद के इसी सत्र में लाएगा अमेरिका
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

व्हाईट हाऊस ने उम्मीद जताई है कि अमेरिकी कांग्रेस, भारत-अमेरिका परमाणु करार को चालू सत्र में ही मंजूरी दे देगी। व्हाईट हाऊस की प्रवक्ता डाना पेरिनों ने कहा कि बुश प्रशासन परमाणु समझौते के लिए आवश्यक समर्थन जुटाने का हरसंभव प्रयास करेगा। पेरिना ने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के 30 दिन के सत्र में ही इस करार को मंजूरी दिए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस बीच भारत अमेरिका राजनीतिक समिति ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विश्वास मत जीतने पर बधाई दी है। प्रवक्ता ने कहा कि विश्वास मत जीतने के बाद भारत सरकार आईएईए और परमाणु आपूर्तिकर्ता देशों के समूह (एनएसजी)से करार को मंजूरी देने के लिए आगे बढ़ सकती है। भारत-अमेरिका राजनीतिक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी ने कहा कि भारतीय अमेरिकी समुदाय करार के लिए समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें