फोटो गैलरी

Hindi News लविवि में ओबीसी छात्रों को मिलेगा निशुल्क दाखिला

लविवि में ओबीसी छात्रों को मिलेगा निशुल्क दाखिला

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को रगुलर सीटों पर निशुल्क दाखिले के लिए हरी झंडी दे दी गई। यह सुविधा स्वावित्तपोषित पाठय़क्रमों के छात्रों को...

 लविवि में ओबीसी छात्रों को मिलेगा निशुल्क दाखिला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश समिति की बैठक में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों को रगुलर सीटों पर निशुल्क दाखिले के लिए हरी झंडी दे दी गई। यह सुविधा स्वावित्तपोषित पाठय़क्रमों के छात्रों को नहीं मिलेगी। हाईकोर्ट पहले ही ओबीसी छात्रों को निशुल्क दाखिला देने का आदेश दे चुका है। सामान्य श्रेणी के निर्धन छात्रों को भी निशुल्क दाखिले देने के शासनादेश का हवाला देते हुए लूटा के अध्यक्ष डा. अनिल शुक्ला व लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ. मौलीन्दु मिश्रा ने इनके भी निशुल्क प्रवेश की माँग कीोिसे लविवि के कुलपति प्रो. एएस बरार ने खारिा कर दिया। इस पर भड़के शिक्षक नेताओं ने उन्हें कोर्ट से ऐसा आदेश लाने की धमकी दे डाली। वहीं विवि में बीए की 600 व स्नातक की अन्य सीटों पर दाखिले नहीं होंगे।ोिन सीटों को भरने के लिए पहले प्रतीक्षा सूची घोषित की गई है सिर्फ उन्हीं पर प्रवेश होंगे।ड्ढr नेशनल पीाी कॉलेा में बीकॉम, बीबीए व बीसीए की सीटें, महिला कॉलेा में बीकॉम, बीएससी कम्प्यूटर साइंस व गणित, इस्लामिया कॉलेा में बीकॉम व बीएससी गणित, बीएसएनवी कॉलेा में बीएससी गणित व बीए की सीटें बढ़ाने की माँग की गई। इस पर विवि के कुलपति ने अगले सत्र 2000 में बढ़ाने की मांूरी दे दी। इस मुद्दे पर भी लुआक्टा के अध्यक्ष डा. मौलीन्दु मिश्रा की कुलपति प्रो. बरार से बहस हुई। उनका कहना था कि कॉलेा में बीकॉम में दाखिले को लेकर मारा मारी मची है। ऐसे में सीटें तत्काल बढ़ाईोाए मगर कुलपति नहीं माने। इसके अलावा एमएड में अनुसूचितोाति के कोटे की खाली पड़ी चार सीटों को अन्य विवि के आवेदन करने वाले अयर्थियों से भरोाने का फैसला किया गया। यह निर्णय भी एससी एसटी आयोग की आपत्ति पर लविवि कुलपति को करना पड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें