फोटो गैलरी

Hindi Newsफिर कमजोर हुआ रुपया, रिकॉर्ड गिरावट, बाजार परेशान

फिर कमजोर हुआ रुपया, रिकॉर्ड गिरावट, बाजार परेशान

भारतीय रुपये में बुधवार को एक बार फिर रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। यह डॉलर के मुकाबले 68 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे पहुंच गया है। रुपये के कमजोर होने के पीछे मुख्य वजह आयातकों के बीच डॉलर...

फिर कमजोर हुआ रुपया, रिकॉर्ड गिरावट, बाजार परेशान
एजेंसीWed, 28 Aug 2013 05:21 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय रुपये में बुधवार को एक बार फिर रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है। यह डॉलर के मुकाबले 68 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे पहुंच गया है।

रुपये के कमजोर होने के पीछे मुख्य वजह आयातकों के बीच डॉलर की बढ़ती मांग और कमजोर अर्थव्यवस्था में विदेशी निवेश की रुचि की कमी बताई जा रही है।

मुंबई स्थित अंतर-बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले आंशिक-परिवर्तनीय रुपया रिकॉर्ड गिरावट के साथ 68.02 के नए स्तर पर पहुंच गया। इसने मंगलवार के (66.25 रुपये) रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

सुबह लगभग 10.11 बजे रुपये में थोड़ा सुधार देखा गया और यह 67.91 के स्तर पर रहा। इससे पहले मंगलवार को रुपया सोमवार के बाद 2.36 फीसदी गिरकर डॉलर के मुकाबले 66.25 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। डॉलर के मुकाबले सोमवार को रुपया 64.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

रुपये के अवमूल्यन से शेयर बाजार में भारी बिकवाली हो रही है। देश का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दो फीसदी से अधिक या 400 से अधिक अंक नीचे पहुंच गया है।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 17,851.44 के स्तर पर खुला और जो कि 2.63 फीसदी की गिरावट के साथ 472.93 अंक नीचे 17,495.15 पर कारोबार कर रहा है। अब तक के कारोबार में सेंसेक्स ने 17,851.44 के ऊपरी और 17,448.71 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 3.03 फीसदी की गिरावट के साथ 160.30 अंक नीचे 5,127.15 पर कारोबार कर रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें