फोटो गैलरी

Hindi News 16 बोगियों की होंगी सभी मेमू गाड़ियां : जीएम

16 बोगियों की होंगी सभी मेमू गाड़ियां : जीएम

पूर्व मध्य रल के महाप्रबंधक गिरीश भटनागर ने कहा कि एक वर्ष के अंदर सभी मेमू गाड़ियां 16 बोगी वाली हों जाएंगी। शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे उन्होंने पटना जंक्शन से गया के लिए 16 बोगियों वाली पहली मेमू...

 16 बोगियों की होंगी सभी मेमू गाड़ियां : जीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रल के महाप्रबंधक गिरीश भटनागर ने कहा कि एक वर्ष के अंदर सभी मेमू गाड़ियां 16 बोगी वाली हों जाएंगी। शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे उन्होंने पटना जंक्शन से गया के लिए 16 बोगियों वाली पहली मेमू गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए मेमू गाड़ियों में बोगियों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। यात्रियों से उन्होंने अपील किया कि टिकट लेकर ही यात्रा करं और बोगी की छत पर न बैठें। इस अवसर पर उन्होंने जंक्शन पर चार नये मॉडल स्टॉल का भी उद्घाटन किया।ड्ढr ड्ढr इनमें दो स्टॉल प्लेटफॉर्म नंबर चार, एक प्लेटफॉर्म दो तथा एक स्टॉल आरक्षण काउंटर के पास खुला है। इस मौके पर दानापुर रल मंडल के डीआरएम बीडी गर्ग, पूर्व मध्य रल के आरएस पांडेय, एनके तुली, डा. आरएस भारद्वाज आदि अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें