फोटो गैलरी

Hindi News सर्वश्रेष्ठ शूटिंग टीम है मैडल लाएगी : सेठी

सर्वश्रेष्ठ शूटिंग टीम है मैडल लाएगी : सेठी

पेइचिंग आेलंपिक के लिए 57 सदस्यीय भारतीय दल के उप दल प्रमुख और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के महासचिव बलजीत सिंह सेठी का कहना है कि निशानेबाजी की सर्वश्रेष्ठ टीम चीन जा रही है और यह जरुर मैडल...

 सर्वश्रेष्ठ शूटिंग टीम है मैडल लाएगी : सेठी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पेइचिंग आेलंपिक के लिए 57 सदस्यीय भारतीय दल के उप दल प्रमुख और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के महासचिव बलजीत सिंह सेठी का कहना है कि निशानेबाजी की सर्वश्रेष्ठ टीम चीन जा रही है और यह जरुर मैडल लाएगी। सेठी ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि यह हमारी सर्वश्रेष्ठ निशानेबाजी टीम है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे निशानेबाज आेलंपिक में पदक जीतने में जरुर कामयाब होंगे। भारतीय आेलंपिक दल में सबसे यादा उम्मीद नौ निशानेबाजों से लगाई जा रही है। भारतीय आेलंपिक संघ (आईआेए) के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी के पदक दावेदरों की सूची में निशानेबाज ही चोटी पर हैं। यह पूछने पर कि नौ निशानेबाजों में वह सबसे यादा उम्मीद किन पर लगाते हैं सेठी ने कहा कि सभी निशानेबाजों के लिए तो मैं नहीं कह सकता लेकिन मुझे सबसे यादा उम्मीद गगन नारंग, अभिनव बिन्द्रा, रायवर्धन राठौड और मानवजीत सिंह संधू से है। यह सभी काफी अच्छी फार्म में हैं। अपना तीसरा आेलंपिक खेलने जा रही अंजलि भागवत के लिए सेठी ने कहा कि वह विश्व स्तरीय निशानेबाज हैं। उनके पास अनुभव है और अपने दिन वह कुछ भी कर दिखाने में सक्षम हैं। सेठी ने साथ ही कहा कि वह 2जुलाई को पेइचिंग के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं निशानेबाजों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकूं। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के महासचिव हालांकि इस बात से काफी नाराज नजर आए कि निशानेबाजों से सबसे यादा पदक की उम्मीद लगाई जा रही है लेकिन उनकी कारतूस की समस्या को अभी तक सुलझाया नहीं जा सका है। सेठी ने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि निशानेबाजों से सबसे यादा पदक की उम्मीद लगाई जा रही है लेकिन सरकार ने उनकी कारतूस की कमी की समस्या को अभी तक नहीं सुलझाया है। हम सारा समय तो अपने निशानेबाजों को अभ्यास के लिए विदेश नहीं भेज सकते। जब वे स्वदेश में हों तो उनके पास अभ्यास के लिए कारतूस तो होने चाहिए। पेइचिंग आेलंपिक के लिए नौ सदस्यीय निशानेबाजी टीम इस प्रकार है.ड्ढr संजीव राजपूत (50 मी. राइफल थ्री पोजीशन पुरुष), अभिनव बिन्द्रा (10 मी. एयर राइफल पुरुष), गगन नारंग, (10 मी. एयर राइफल पुरुष), समरेश जंग (10 मी एयर पिस्टल पुरुष) मानवजीत सिंह संधू (ट्रैप पुरुष), मनशेर सिंह (ट्रैप पुरुष), रायवर्धन सिंह राठौड (डबल ट्रैप पुरुष), अंजलि भागवत (50 मी. राइफल थ्री पोजीशन महिला) और अवनीत कौर सिद्धू (10 मी. एयर राइफल महिला)।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें