फोटो गैलरी

Hindi News फिल्मी गीतों पर खूब लगे ठुमके

फिल्मी गीतों पर खूब लगे ठुमके

और सावन की मस्ती में डूब गए सब। महिलाओं ने अपने ही स्टाइल में इसको ‘इंज्वाय’ किया। सबने एक-एक पार्टनर चुने और फिल्मी गीतों पर झूमने लगीं।पच्चीस से लेकर पचास साल तक की महिलाएं ठुमकें लगा रही थीं। इस...

 फिल्मी गीतों पर खूब लगे ठुमके
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

और सावन की मस्ती में डूब गए सब। महिलाओं ने अपने ही स्टाइल में इसको ‘इंज्वाय’ किया। सबने एक-एक पार्टनर चुने और फिल्मी गीतों पर झूमने लगीं।पच्चीस से लेकर पचास साल तक की महिलाएं ठुमकें लगा रही थीं। इस मौके पर सावन क्वीन का खिताब सोनी श्रीवास्तव को व रनर्सअप वंदना रंजन व निवेदिता श्रीवास्तव बनीं। मौका था लायंस क्लब ऑफ पटना प्रियदर्शिनी द्वारा आयोजित ‘आया सावन झूमके ’ का। क्लब की अध्यक्षा प्रमलता गुप्ता, नंदा गर्ग, आशा जायसवाल, रंजना चौधरी, नीना छाबड़ा, भारती, इंदिरा सारस्वत, ज्योति, कृष्णा चक्रवर्ती सब साथ-साथ झूमती-गाती रहीं।ड्ढr ‘.जरा नच के दिखा, सोनी ते नखड़े, झूम-झूम जस्ट टेक माई लाइफ सहित कई हिट गीतों पर महिलाओं ने लगाए ठुमके। इसके पहले उज्जवला गांगुली ने भोजपुरी गीत ‘भीजत आवत धनिया र’ पर, रशमा वर्मा ने ‘बरसो र मेघा-मेघा बसरो र’ व मेधा ने ‘काहे छेड़े कान्हा ’ पर शास्त्रीय व मार्डन डांस कर सावन की इस मस्ती का आगाज किया। इस दौरान महिलाओं ने कई तरह के गेम्स के भी मजे लिये। पंद्रह मिनट के समय में महिलाओं ने ताबड़तोड़ पत्तों से गहने बनाए व उसे पहना। महिलाओं के बीच फेवरिट ‘हाऊजी’ गेम भी खेला गया जिसमें इनाम भी जीते। इस दौरान गेम, मस्ती के साथ ही महिलाओं की ‘गॉसिप’ भी चलती रही। सुख-दुख की भी बातें होती रहीं। किसका बेटा व बेटी कहां-कहां पढ़ रहे हैं। किसके बेटे की नौकरी लग गयी। किसका बिजनेस कैसा चल रहा है। शुरू में क्लब की अध्यक्षा ने सभी आगत महिलाओं का खैरमकदम किया।ड्ढr ड्ढr जन्म शताब्दी समारोह मनाया गयाड्ढr पटना (सं.सू.)। महान स्वतंत्रता सेनानी व भारतीय महिला फेडरशन की पूर्व अध्यक्ष अरुणा आसफ अली का जन्म शताब्दी समारोह शनिवार को आईएए हॉल में बिहार महिला समाज द्वारा मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभा शर्मा ने की। इस मौके पर अली की जीवन से जुड़ी यादों पर एक स्मारिका का विमोचन डा. शांति राय ने किया। उन्होंने उनके व्यक्ितत्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की सलाह दी। समारोह में डा. शांति ओझा, उर्मिला प्रसाद, सुभाषिणी शर्मा, सुशीला सहाय, उषा सहनी, शिवानी, निवेदिता, मधुर भाषिणी शर्मा, आशा प्रकाश, विथिका विश्वास शरद आदि मौजूद थीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें