फोटो गैलरी

Hindi News अफगानिस्तान में 70 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

अफगानिस्तान में 70 तालिबानी आतंकवादी मारे गए

पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में रविवार सुबह अफगानी सेना और नाटो के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में कम से कम 70 तालिबानी विद्रोही मारे गए। प्रांत के गवर्नर...

 अफगानिस्तान में 70 तालिबानी आतंकवादी मारे गए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में रविवार सुबह अफगानी सेना और नाटो के नेतृत्व वाले अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में कम से कम 70 तालिबानी विद्रोही मारे गए। प्रांत के गवर्नर अरसा जमाल ने कहा, ‘‘स्पेरा जिले में आज सुबह विद्रोहियों पर हवाई हमले किए गए जिसमें 70 आतंकवादी मारे गए।’’ आतंकवादियों ने रविवार सुबह करीब 2.30 बजे पाकिस्तान के कबायली क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान से सीमा पार कर जिला मुख्यालय पर हमला कर दिया, जिसमें मुख्यालय को आंशिक नुकसान पहुंचा। इससे पहले अफगानी सेना के एक अधिकारी कर्नल मोहम्मद इसरार ने 21 आतंकवादियों के मारे जाने की बात कही थी। इस भिड़ंत में दो पुलिसकर्मी और चार अन्य लोग मारे गए। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर तालिबानी आतंकवादियों को मदद पहुंचाने का आरोप लगाया है, जबकि पाक ने इन आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें