फोटो गैलरी

Hindi Newsत्रिकोणीय सीरीज: धवन ने 150 गेंदों पर 248 रन जड़े

त्रिकोणीय सीरीज: धवन ने 150 गेंदों पर 248 रन जड़े

जबर्दस्त फार्म में खेल रहे शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में रिकार्डभेदी पारी खेलते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग को एक ही झटके में पीछे छोड़ते हुए नया भारतीय रिकार्ड बना दिया लेकिन...

त्रिकोणीय सीरीज:  धवन ने 150 गेंदों पर 248 रन जड़े
एजेंसीMon, 12 Aug 2013 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

जबर्दस्त फार्म में खेल रहे शिखर धवन ने वनडे क्रिकेट में रिकार्डभेदी पारी खेलते हुए महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग को एक ही झटके में पीछे छोड़ते हुए नया भारतीय रिकार्ड बना दिया लेकिन वह विश्व रिकार्ड तोड़ने से चूक गए। 

भारत ए के ओपनर शिखर ने यहां खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ सोमवार को 150 गेंदों में 30 चौकों और सात जबर्दस्त छक्कों की मदद से 248 रन की रिकार्डतोड़ पारी खेली। शिखर की यह पारी वनडे मैचों और प्रथम श्रेणी के लिस्ट ए मैचों में दूसरी सबसे बड़ी पारी है।

शिखर इंग्लैंड के एलेस्टेयर ब्राउन का 268 रन का विश्व रिकार्ड तोड़ने से थोड़ा ही दूर रह गए। सरे के बल्लेबाज ब्राउन ने 19 जून 2002 को ओवल में ग्ले मोर्गन के खिलाफ 160 गेंदों में 30 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 268 रन बनाए थे। 

धवन का इससे पहले अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ स्कोर प्रथम श्रेणी मैच में 224 रन, लिस्ट ए मैच में नाबाद 155 रन, वनडे मैच में 116 रन और टेस्ट मैच में 187 रन था।

दिल्ली के धवन ने अपनी इस रिकार्डभेदी पारी से एक ही झटके में अपने तमाम पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को कहीं पीछे छोड़ दिया और वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले वह तीसरे भारतीय और ओवरआल 13वें बल्लेबाज बन गए। सचिन ने 24 फरवरी 2010 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ  लियर में नाबाद 200 रन और सहवाग ने आठ दिसंबर 2011 को इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन बनाए थे।

शिखर ने अपनी इस पारी से एक ही झटके में इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को कहीं पीछे छोड़ दिया। ब्राउन के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले तक दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज ग्रीम पोलक (नाबाद 222) के नाम था। न्यूजीलैंड के जेमी होव 222 रन बनाकर पोलाक की बराबरी पर थे। शिखर अब इन सभी से आगे निकलकर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें