फोटो गैलरी

Hindi News जेसीएमयू का प्रदर्शन आज

जेसीएमयू का प्रदर्शन आज

दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सीसीएल के एरिया जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करंगे। महासचिव सनत मुखर्जी के मुताबिक इस बार भी वेतन समझौते में कम से कम लाभ...

 जेसीएमयू का प्रदर्शन आज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दि झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सीसीएल के एरिया जीएम ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करंगे। महासचिव सनत मुखर्जी के मुताबिक इस बार भी वेतन समझौते में कम से कम लाभ दिलाने की साजिश हो रही है। अधिकारियों को लाखों रुपये डीए मर्जर का एरियर मिला। इसी का अंग होने के बाद भी इस कमर तोड़ महंगाई में मात्र 15 प्रतिशत आइआर श्रमिक संगठनों ने दिलाया।ड्ढr कामगारों की इच्छा के विरुद्ध वेतन समझौता पांच साल का ही करने पर अड़े हैं। इसके लिए झूठा प्रचार भी कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने इस संबंध में ओदश जारी कर दिया है। देश के 247 में से 245 में वेतन समझौता दस वर्षो के लिए होता है। इसे भी यही श्रमिक नेता करते हैं। प्रदर्शन के माध्यम से नेता और प्रबंधन दोनों को आगाह किया जायेगा कि उनके हित की अनदेखी करने पर कीमत उन्हें चुकानी होगी।ड्ढr विजेता पुरस्कृतड्ढr सीसीएल डीपी टीके चांद ने मंगलवार को मुख्यलाय में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया। हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं में राजेश कुमार जायसवाल प्रथम, रमेश कुमार सिंह द्वितीय, कुमार गौरव सेनगुप्ता तृतीय रहे। अंग्रेजी में रवींद्र सरकार प्रथम रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम एके सिंह, द्वितीय प्रमोद कुमार, संजय तृतीय रहे। सांत्वना पुरस्कार विजय मिश्र, सुमन को मिला।ड्ढr मजदूर यूनियन की आमसभाड्ढr कोयला मजदूर यूनियन की आमसभा सीएमपीडीआइ मुख्यलाय में हुई। सदस्यों ने केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 20 अगस्त को आहूत देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने का संकल्प लिया। सभी संस्थान एवं प्रतिष्ठानों में चार अगस्त को हड़ताल की नोटिस दी जायेगी। इस दिन रैली, प्रदर्शन एवं सभा भी होगी। 1अगस्त को शाम में मशाल जुलूस भी निकाला जायेगा। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें