फोटो गैलरी

Hindi News सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम कोलंबो रवाना

सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम कोलंबो रवाना

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की 15वीं शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए रवाना हो गए। आगामी शुक्रवार को वहां...

 सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम कोलंबो रवाना
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की 15वीं शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह गुरुवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए रवाना हो गए। आगामी शुक्रवार को वहां पहुंचते ही दोपहर के वक्त प्रधानमंत्री श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्ष से भेंट करेंगे। उसी दिन रात में दोनों नेताओं की एक और मुलाकात होगी। प्रधानमंत्री उसी दिन कुछ राजनीतिक दलों के साथ-साथ भारतीय मूल के लोगों से भेंट करेंगे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री श्रीलंका के पूर्वी प्रांत के तमिल मुख्यमंत्री शिवनेसथुराय चंद्रकांथां ऊर्फ पियन से मिलेंगे या नहीं। दो अगस्त से शुरू हो रही इस दो दिवसीय शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह श्रीलंका को सार्क का प्रतीक चिन्ह सौंपेंगे। इस सम्मेलन में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल गयूम, नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला, बांग्लादेश के प्रमुख सरकारी सलाहकार फखरूद्दीन अहमद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और भूटान के प्रधानमंत्री जिग्मे थिनले शिरकत करेंगे। इसके अलावा चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान और अमेरिका समेत यूरोपीय संघ के पर्यवेक्षक भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आस्ट्रेलिया और म्यांमार ने पर्यवेक्षक राष्ट्र का दर्जा मांगा है। उेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद कोलंबो का दौरा करने वाले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहले कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं। राजीव गांधी ने 1े जुलाई माह में वहां का दौरा किया था। उन्होंने अपने इस दौरे में श्रीलंकाई राष्ट्रपति जे. आर. जयवर्धने के साथ भारत-श्रीलंका समझौता किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें