फोटो गैलरी

Hindi News अच्छा काम करने वाले डचॉक्टर होंगे पुरस्कृत

अच्छा काम करने वाले डचॉक्टर होंगे पुरस्कृत

वास्थ्य विभाग में अब निठल्लों के दिन लदने वाले हैं। मेहनत करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी मालामाल होंगे। इन्हें नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। यह प्रोमोशन में भी काम आयेगा। यह सब होगा ‘स्वास्थ्य...

 अच्छा काम करने वाले डचॉक्टर होंगे पुरस्कृत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वास्थ्य विभाग में अब निठल्लों के दिन लदने वाले हैं। मेहनत करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी मालामाल होंगे। इन्हें नगद धनराशि और प्रशस्ति पत्र मिलेगा। यह प्रोमोशन में भी काम आयेगा। यह सब होगा ‘स्वास्थ्य पुरस्कार योजना’ के जरिये। जिला स्तर पर लागू होने वाली इस योजना के तहत एक वर्ष के अंदर करीब एक करोड़ रुपये पुरस्कार राशि के तौर पर वितरित की जायेगी। यह योजना राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के तहत प्रारंभ होने जा रही है।ड्ढr राज्य आरसीएच पदाधिकारी डॉ विजय शंकर नारायण सिंह ने बताया कि हाल ही में उदयपुर में हुए सम्मेलन में इस पर चर्चा की गयी। वे लोग एक सप्ताह में योजना प्रारंभ करंगे। बंध्याकरण, नसबंदी, टीकाकरण आदि स्वास्थ्य योजनाओं में बेहतर काम करने वाले डॉक्टरों-नर्सो और पाराकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार राशि भी शीघ्र ही तय कर ली जायेगी। पुरस्कार योजना से डॉक्टरों और कर्मचारियों में न केवल कार्य के प्रति ललक बढ़ेगी बल्कि सरकारी अस्पताल निजी क्षेत्र से मुकाबला भी कर पायेंगे। कांट्रैक्ट पर नियुक्त होने वाले कर्मचारी भी पुरस्कार के हकदार होंगे। राज्य में एक-एक जिला महिला और पुरुष अस्पताल को सवरेत्तम रिपोर्ट कार्ड के जरिये चुना जायेगा। इन अस्पतालों को प्रोत्साहन के रूप में नकद राशि दी जायेगी। हर जिले से एक बेस्ट सीएचसी और पीएचसी के लिए नकद पुरस्कार की व्यवस्था की गयी है।योजना का स्वरूपड्ढr प्रसव, बच्चों के उपचार, नसबंदी, टीकाकरण, मोतियाबिंद, मलेरिया व अन्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने वाले पुरस्कृत होंगे।ड्ढr राज्य स्तर पर एक जिला महिला और एक पुरुष चिकित्सालय का चयन। जिला स्तर पर एक-एक सीएचसी और पीएचसी का चयन पुरस्कार के लिए होगा। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें