फोटो गैलरी

Hindi News सरकारी भवनों में लगेंगे सीएफएल बल्ब : मोदी

सरकारी भवनों में लगेंगे सीएफएल बल्ब : मोदी

और अब सीएफएल की रोशनी में जगमगाएंगे जिले के सभी सरकारी भवन। बिजली की बचत और बेहतर रोशनी के लिए जिले के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के सभी सरकारी भवनों में अब सिर्फ एसएफएल लैंप का ही प्रयोग...

 सरकारी भवनों में लगेंगे सीएफएल बल्ब : मोदी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

और अब सीएफएल की रोशनी में जगमगाएंगे जिले के सभी सरकारी भवन। बिजली की बचत और बेहतर रोशनी के लिए जिले के नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों के सभी सरकारी भवनों में अब सिर्फ एसएफएल लैंप का ही प्रयोग किया जाएगा। इस आशय की घोषणा उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को ‘मुख्यमंत्री समेकित शहरी विकास योजना’ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न शहरी क्षेत्रों के प्रमुख मुहल्लों में पार्को को विकसित किया जाएगा और जल्द ही इसके लिए एक मॉडल बनाया जाएगा।ड्ढr ड्ढr उप मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को अक्तूबर तक विधायकों द्वारा अनुशंसित योजनाओं का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया ताकि एक नवंबर से योजनाओं का काम प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पूर राज्य को 100 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। पटना जिले को 21.75 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है।ड्ढr उन्होंने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 15.रोड़ की राशि उपलब्ध करायी गयी है। श्री मोदी ने बताया कि इस योजना के तहत 75 फीसदी राशि सड़क व नाला तथा 25 प्रतिशत राशि से घाटों, पार्कोँ व जलाशयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।ड्ढr उन्होंने पटना के सौंदर्यीकरण के लिए होने वाली बैठक में विधायकों भी आमंत्रित करने का निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री नंद किशोर यादव, विधान पार्षद गंगा प्रसाद, वाल्मीकि सिंह व नीरा कुमार, विधायक डा. विनोद यादव, अरुण कुमार सिन्हा, ज्ञानेन्द्र सिंह, नितिन नवीन, सरयुग पासवान, पूनम देवी, आशा सिन्हा, मेयर संजय कुमार, नगर आयुक्त मिहिर कुमार सिंह, डीएम जितेन्द्र कुमार सिन्हा व डीडीसी राजीव कुमार सिंह मौजूद थे।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें