फोटो गैलरी

Hindi News जमीन विवाद में बरसीं गोलियां

जमीन विवाद में बरसीं गोलियां

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फड़ौरा गांव में 32 एकड़ विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों चक्र गोलियां चलाई गई। घटनास्थल से पुलिस ने कई जिन्दा व खाली कारतूस बरामद किया है। सूचना...

 जमीन विवाद में बरसीं गोलियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के फड़ौरा गांव में 32 एकड़ विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच दर्जनों चक्र गोलियां चलाई गई। घटनास्थल से पुलिस ने कई जिन्दा व खाली कारतूस बरामद किया है। सूचना मिलते ही भोजपुर के पुलिस कप्तान सुनील कुमार गांव पहुंच गये जहां उन्होंने तनाव को दूर करने के लिए एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, एसडीओ शिवशंकर चौधरी, बीडीओ सुशील कुमार को लगा दिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि घटना में संलिप्त लहठान में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए धारा 144 अभी लगा रहेगा। हिंसक घटनाओं को समर्थन देने वालों पर भी पुलिस कार्रवाई करगी। गांव में धनगाई व अगिआंव बाजार पुलिस के साथ ही दर्जनों पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये हैं। तनाव पर नियंत्रण पा लिया गया है। घटना को ले पुलिस ने रामजी साह के फर्द बयान पर तेरह को नामजद अभियुक्त बनाया है। दूसर पक्ष के प्रभुराज के फर्द बयान पर भी 13 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मांझी रल पुल पर बम की खबर से सनसनीड्ढr मांझीछपरा (ए.सं.)। बिहार-यूपी को जोड़ने वाले अतिमहत्वपूर्ण मांझी रल पुल के पाए पर बम व विस्फोटक पदार्थ रखे होने की सूचना को लेकर गुरुवार को पूर जिले में घंटों सनसनी रही। छपरा-वाराणसी खंड पर करीब चार घंटों तक परिचालन बाधित रहा और रल व पुलिस प्रशासन के अधिकारी परशान रहे। सुबह साढ़े नौ बजे पुल निर्माण विभाग के हेल्पर रल पुल की जांच कर रहे थे तभी आठ नं. पाए के समीप बम की शक्ल का सामान दिखाई पड़ा। रामअवध और शंभु कुमार ने मांझी स्टेशन के टिकट अभिकर्ता मोजमिल हुसैन को इसकी सूचना दी। उसने मांझी पुलिस और रल प्रशासन को सूचित किया। वहां पहुंचे अधिकारियों ने उसे पानी भर बाल्टी में रखकर मांझी थाना लाया और उसमें से तार और सुतरी निकाली तो वह रडियो का मैग्नेट निकला। तब अधिकारियों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुतरी और तार में मैग्नेट बांधकर स्थानीय लड़के सरयू नदी में लोगों द्वारा आस्था के रूप में फेंके गए सिक्के निकालते हैं।ड्ढr किसी ने सिक्के निकालने के बाद उसे पाए में छिपाकर रख दिया था, जो दूर से बम की तरह दिख रहा था जिससे गलतफहमी हुई। डीएसपी आर.के. कर्ण, आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त रामअक्षयवर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा और सीबीआई इंस्पेक्टर रंजन कुमार आदि श्वान दस्ता लेकर वहां पहुंचे हुए थे। इसकी सूचना पाकर बिजलेंस के अधिकारी भी पहुंचे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें