फोटो गैलरी

Hindi News जमीन लिखवाकर रलवे में नौकरी दे रहे लालू: जदयू

जमीन लिखवाकर रलवे में नौकरी दे रहे लालू: जदयू

जदयू ने रलमंत्री लालू प्रसाद पर रलवे की नौकरी बेचने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जमीन लिखवाकर लोगों को रलवे में नौकरी दे रहे हैं।...

 जमीन लिखवाकर रलवे में नौकरी दे रहे लालू: जदयू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू ने रलमंत्री लालू प्रसाद पर रलवे की नौकरी बेचने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद जमीन लिखवाकर लोगों को रलवे में नौकरी दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके आरोपों के तमाम साक्ष्य मौजूद हैं और समय आने पर वे उसे सार्वजनिक करंगे।शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद शिवानंद तिवारी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि दानापुर, सगुना मोड़, अनिसाबाद के दर्जनों ऐसे लोग है जिन्हें जमीन के बदले नौकरी मिली है। एक और सनसनीखेज खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि रलवे के रांची और पुरी स्थित दोनों होटलों का ठेका पटना के जिस होटल मालिक को दिया गया है, उससे भी पटना स्थित दो एकड़ जमीन ऐसी कंपनी के लिए लिखवाई गई जिसका अधिसंख्य शेयर उनकी पार्टी के एक केन्द्रीय मंत्री की पत्नी के नाम है। भविष्य में उक्त मंत्री से वह भी गिफ्ट में ले लिया जाएगा, जो परम्परा अभी चल रही है। उनके मंत्री समेत कई लोग उनके और उनके परिजनों को संपत्ति गिफ्ट दे रहे हैं।ड्ढr ड्ढr श्री तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद लगार झूठ बोलकर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। वे जिस 52 हजार करोड़ रुपए की परियोजना बिहार को देने का जिक्र कर रहे हैं उसमें अधिसंख्य परियोजनाएं नीतीश कुमार के कार्यकाल की है। लालू प्रसाद ने चार रल लाइन और तीन कारखाने ही बिहार को दिए हैं, लेकिन श्रेय वे उन परियोजनाओं का भी लेना चाहते हैं तो नीतीश कुमार या रामविलास पासवान के समय की है। उन्होंने अपने दावे के समर्थन में संवाददाता सम्मेलन में बिहार की परियोजनाओं के कागजात भी जारी किए। उन्होंने पूछा कि जिन परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करना है वे परियोजनाएं क्यों वर्षो पीछे चली गईं?ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें