फोटो गैलरी

Hindi News पूरे जम्मू क्षेत्र में कफ्र्यू लगा, आंदोलन जारी

पूरे जम्मू क्षेत्र में कफ्र्यू लगा, आंदोलन जारी

जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को भूमि आवंटन को लेकर शुरू हुए आंदोलन के कारण उपजी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शहरों और कस्बों में सेना लगाने के साथ ही जम्मू क्षेत्र के सभी...

 पूरे जम्मू क्षेत्र में कफ्र्यू लगा, आंदोलन जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) को भूमि आवंटन को लेकर शुरू हुए आंदोलन के कारण उपजी स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए शहरों और कस्बों में सेना लगाने के साथ ही जम्मू क्षेत्र के सभी जिलों में कफ्यरू लगा दिया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि आंदोलनकारियों से निपटने के लिए प्रशासन ने सभी दस जिलों जम्मू, कथुआ, उधमपुर, रियासी, राजौरी, डोडा, किश्तवाड, रामबन और पुंछ में शनिवार आधी रात के बाद कफ्यरू लगा दिया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 1-ए पर फंसे वाहनों के सुचारू संचालन के लिए इसे भी सेना के हवाले कर दिया गया है। प्रवक्ता ने कहा कि सुबह से भारी वर्षा के बीच कुछ जगहों पर आंदोलनकारियों ने कफ्यरू का उल्लंघन किया हैं। स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन नियंत्रण में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें