फोटो गैलरी

Hindi News उद्घाटन के दिन 9000 जोड़े बनेंगे एक-दूजे कें

उद्घाटन के दिन 9000 जोड़े बनेंगे एक-दूजे कें

आठ अगस्त 2008 को पेईचिंग आेलंपिक खेलों की न केवल शुरूआत होगी बल्कि इस दिन को अपने लिए भाग्यशाली समझने वाले चीन के लगभग नौ हजार प्रेमी जोड़ों ने हमेशा के लिए एक-दूजे का बनने का फैसला कर लिया है। चीनी...

 उद्घाटन के दिन 9000 जोड़े बनेंगे एक-दूजे कें
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आठ अगस्त 2008 को पेईचिंग आेलंपिक खेलों की न केवल शुरूआत होगी बल्कि इस दिन को अपने लिए भाग्यशाली समझने वाले चीन के लगभग नौ हजार प्रेमी जोड़ों ने हमेशा के लिए एक-दूजे का बनने का फैसला कर लिया है। चीनी समाज में अंक आठ को काफी भाग्यशाली समझा जाता है और इस बार तो तारीख, महीना और साल तीनों ही इस अंक से संबंधित हैं। इसके लिए आेलंपिक खेलों का उद्घाटन भी रात आठ बजकर आठ मिनट से शुरू होगा। इस दिन को और यादगार बनाने के लिए राजधानी पेईचिंग के लगभग नौ हजार प्रेमी जोड़ों ने रजिस्ट्रार के समक्ष शादी की अर्जी भी दे रखी है। आठ अगस्त को शादी की अर्जी लगाने वाले लोगों की संख्या इतनी अधिक हो गई कि अधिकारियों को इसके लिए आनलाइन सुविधा प्रदान करनी पड़ी। शहर के बाहरी छोर पर स्थित तोंगझाउ रजिस्ट्री केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी शुक्रवार को ही शादी करने के लिए उसके यहां 500 शादियों की अर्जी दाखिल की गई हैं। ऐसी ही एक अर्जी देने वाले युवा लियू चुआन ने बताया कि समृद्धि का प्रतीक माने जाने वाले अंक आठ से संबंधित शुक्रवार को वह अपनी प्रेमिका से शादी करने के बाद बर्डस नेस्ट स्टेडियम जाकर उद्घाटन समारोह का भी लुत्फ उठाएंगे। लेकिन उन्हें चिंता सता रही है कि दुनिया भर के 100 से अधिक शासनाध्यक्षों के आने से उस दिन उन्हें ट्रैफिक जाम का सामना न करना पड़े। लेकिन पेईचिंग में आठ अगस्त को हजारों की संख्या में शादियां होने के बावजूद बैंक्वेट हाल खाली पड़े रहेंगे। दरअसल दोस्तों और रिश्तेदारों के आेलंपिक उद्घाटन समारोह देखने में व्यस्त रहने की आशंका के कारण लियू जैसे हजारों युवाआें ने रिसेप्शन को अगले दिनों के लिए स्थगित कर दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें