फोटो गैलरी

Hindi News कचचच्चे तेल कचचा उफान शांत

कचचच्चे तेल कचचा उफान शांत

तेल उत्पादक निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के आपूर्ति बढ़ाने, अमेरिका और यूरोप की मांग घटने से कच्चे तेल का उफान शांत होता नजर आया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटकर तीन माह के निम्नतम...

 कचचच्चे तेल कचचा उफान शांत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तेल उत्पादक निर्यातक देशों के संगठन ओपेक के आपूर्ति बढ़ाने, अमेरिका और यूरोप की मांग घटने से कच्चे तेल का उफान शांत होता नजर आया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घटकर तीन माह के निम्नतम स्तर 118 डॉलर प्रति बैरल तक आ गईं। यूएस क्रूड का दाम कारोबार के दौरान 118 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़कने के बाद हाजिर कामकाज में कल की तुलना में 2.70 डॉलर टूटकर 118.71 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। कच्चे तेल के यह दाम इस वर्ष पांच मई के बाद के न्यूनतम हैं। गौरतलब है कि पिछले महीने 11 तारीख को कच्चे तेल के भाव ने 147.27 डॉलर प्रति बैरल का रिकॉर्ड बनाया था। लंदन ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.82 डॉलर घटकर 117.86 डॉलर प्रति बैरल रह गई। विश्लेषक इसका मुख्य कारण ओपेक के आपूर्ति बढ़ाने के साथ अमेरिका-यूरोप में मांग में कमी की संभावना को मान रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें