फोटो गैलरी

Hindi News पहाड़ी मंदिर के विकास को लेकर बैठक आज

पहाड़ी मंदिर के विकास को लेकर बैठक आज

पहाड़ी मंदिर के विकास को लेकर बुधवार को मंदिर विकास समिति के साथ वन अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें मंदिर के कायाकल्प को लेकर विचार-विर्मश किया जायेगा। समिति के संस्थापक सदस्य विपीन कुमार और दयाशंकर...

 पहाड़ी मंदिर के विकास को लेकर बैठक आज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पहाड़ी मंदिर के विकास को लेकर बुधवार को मंदिर विकास समिति के साथ वन अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें मंदिर के कायाकल्प को लेकर विचार-विर्मश किया जायेगा। समिति के संस्थापक सदस्य विपीन कुमार और दयाशंकर शर्मा बंटी ने बताया कि वन सचिव केके खंडेलवाल के निर्देशन में अपर प्रधान वन मुख्य संरक्षक विकास के कार्यालय में बैठक बुलायी गयी है। बैठक दिन के 11 बजे से शुरू होगी।ड्ढr उन्होंने बताया कि मेकन की ओर से पहाड़ी के नये प्रारूप का नक्शा बनवाया गया है। उपमुख्यमंत्री सुधीर महतो नक्शे से सहमत हैं। बंटी ने बताया कि प्रयास जारी है। नये रूप में पहाड़ी मंदिर शीघ्र ही लोगों के समक्ष आयेगा।ड्ढr पहाड़ी मंदिर का दौरा कियाड्ढr नोकिया सीमेंस के साथ पुलिस निर्माण निगम के अभियंताओं ने मंगलवार को पहाड़ी मंदिर का दौरा किया। अभियंताओं ने मट्टी के कटाव को रोकने के लिए शीघ्र ही आरसीसी गार्डवाल निर्माण की बात कही। दौरा में वायरलेस एसपी प्रभारी अब्राह्म और हटिया डीएसपी चंद्रशेखर प्रसाद सहित पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने भाग लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें