फोटो गैलरी

Hindi News रेल लाइन पार करने में 89 धराए

रेल लाइन पार करने में 89 धराए

रेलवे लाइन पार करने वाले अब हो जाएं होशियार। एक प्लेटफार्म से दूसर प्ल्ेाटफार्म पर जाने के लिए रल यात्री शार्टकट यूज करना बंद कर दें। वरना उनकी मंगलमय यात्रा पर ग्रहण लग सकता है। अगर पॉकेट में...

 रेल लाइन पार करने में 89 धराए
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे लाइन पार करने वाले अब हो जाएं होशियार। एक प्लेटफार्म से दूसर प्ल्ेाटफार्म पर जाने के लिए रल यात्री शार्टकट यूज करना बंद कर दें। वरना उनकी मंगलमय यात्रा पर ग्रहण लग सकता है। अगर पॉकेट में जुर्माना देने लायक पैसा रहा तो रिहा होंगे वरना जाएंगे जेल। रलवे सुरक्षा बल ने लाइन पार करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। रल अधिनियम के तहत लाइन पार करने वालों पर 500 से एक हाार रुपए तक फाइन करने का प्रावधान है। और जुर्माना भुगतान नहीं करने वालों को तीन माह के लिए जेल भेजने का भी प्रोवीजिन है।ड्ढr ड्ढr बुधवार को पटना जंक्शन व दानापुर स्टेशन पर मंडल सुरक्षा कमांडेंट महेश्वर सिंह के आदेश पर आरपीएफ जवानों ने रल ट्रैक पार करने वालों को पकड़ने का सघन अभियान चलाया। सुबह 8.30 बजे से शाम 5.50 बजे तक चले इस मुहिम में जहां जंक्शन पर 3लोगों को पकड़ा गया, वहीं दानापुर में 50 लोगों को ट्रैक पार करना महंगा पड़ा। सुरक्षा बलों ने ऐसे लोगों को उस समय पकड़ा जब वे बिना किसी भय के रलवे लाइन पार कर रहे थे । नतीजतन जंक्शन तथा दानापुर फुट ओवरब्रिज पा लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एएस सिद्दीकी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में लगभग आधा दर्जन लोग जुर्माना देकर छूट गए। इधर दानापुर आरपीएफ अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ग्यारह लोगों को जेल भेजा गया। शेष लोगों ने जुर्माने का भुगतान किया। रल सूत्रों के अनुसार जुर्माना के तौर पर रल को हाारों रुपए की आमदनी हुई। बहरहाल इस दौरान वैसे लोगों के बीच अफरतफरी मच गई जिन्हें फुट ओवरब्रिज पर चढ॥कर एक प्लेटफार्म से दूसर प्लेटफार्म पर जाने में शर्म महसूस होती थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें