फोटो गैलरी

Hindi News भाजपा ने हरेन्द्र के बयान से पल्ला झाड़ा

भाजपा ने हरेन्द्र के बयान से पल्ला झाड़ा

अपने नेता हरन्द्र प्रताप के बयान और पत्र से भाजपा ने पल्ला झाड़ते हुए साफ किनारा कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से हरन्द्र प्रताप की सक्रियता ने भाजपा को खासा परशान कर रखा है। हालांकि पार्टी उनपर सीधे...

 भाजपा ने हरेन्द्र के बयान से पल्ला झाड़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने नेता हरन्द्र प्रताप के बयान और पत्र से भाजपा ने पल्ला झाड़ते हुए साफ किनारा कर लिया है। पिछले कुछ दिनों से हरन्द्र प्रताप की सक्रियता ने भाजपा को खासा परशान कर रखा है। हालांकि पार्टी उनपर सीधे बोलने से अब भी परहेज कर रही है, लेकिन उनकी ‘बातों’ से खुद को अलग भी दिखाना चाहती है। पार्टी के प्रवक्ता विनोद नारायण झा ने श्री प्रताप के बयान के साथ-साथ उनके पत्र को पूरी तरह उनका व्यक्ितगत मामला बताया और कहा कि पार्टी उससे कोई इत्तफाक नहीं रखती। उनका कहना है कि नीतीश-मोदी की सरकार ने बिहार को विकास की नई ऊंचाई दी है और 15 वर्षो के कोढ़ से निजात दिलाया है।ड्ढr ड्ढr अब 15 वर्षो की जंग को एक झटके में पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सकता। बिहार की जनता भी बदलाव से प्रसन्न है और वह पहली बार गांवों तक विकास की बयार को महसूस कर रही है। उधर पार्टी ने रलमंत्री लालू प्रसाद के बयान पर खासी नाराजगी प्रगट की है। श्री झा के साथ-साथ राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने कहा कि सिमी को आतंकवादी संगठन नहीं होने का प्रमाण पत्र देकर लालू प्रसाद ने अपनी मानसिकता प्रदर्शित कर दी है।ड्ढr जिस संगठन पर प्रतिबंध के लिए केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है, उसे क्लीन चिट देना गंभीर मामला है। उन्होंने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करने और श्री प्रसाद को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इन नेताओं ने राजद नेताओं के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि जिस दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को विदेश जाने के पहले कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ती हो, उसे ऐसे आरोप लगाने का नैतिक अधिकार ही नहीं।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें