फोटो गैलरी

Hindi News 12 आेवर का हुआ डेयरडेविल्स-किंग्स 11 का मैच

12 आेवर का हुआ डेयरडेविल्स-किंग्स 11 का मैच

दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण के दूसरे दिन रविवार को टॉस जीता और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित...

 12 आेवर का हुआ डेयरडेविल्स-किंग्स 11 का मैच
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण के दूसरे दिन रविवार को टॉस जीता और किंग्स इलेवन पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। सुबह से हो रही बूंदाबांदी के कारण काफी समय जाया होने के बाद इस मैच को 14-14 ओवर तक सीमित कर दिया गया था लेकिन टॉस होने के साथ ही एक बार फिर बारिश की बूंदों ने न्यूलैंड्स मैदान को ढ़क लिया। मैच को और संक्षिप्त करके सिर्फ 12-12 ओवरों का कर दिया गया। स्टेडियम के पास स्थित टेबल माउंटेन के ऊपर छाए काले बादल छाए हुए हैं जिससे और बारिश की आशंका बनी हुई है। टॉस से पहले हुई घोषणा के मुताबिक इस मैच में पावर-प्ले चार ओवर का होगा और एक गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर कर सकेगा। सुनील गावस्कर ने पिच का मुआयना करते हुए कहा कि इस पिच पर गेंद थोड़ी रुककर बल्ले तक आएगी, लिहाजा शुरुआती ओवरों में रन बनाने में दिक्कत आएगी। गावस्कर ने कहा कि पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी बड़े स्कोर बनने के आसार काफी कम दिखाई दे रहे हैं। टीमें इस प्रकार हैं : दिल्ली डेयर डेविल्स : वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, अब्राहम डिविलियर्स, मनोज तिवारी, दिनेश कार्तिक, डीपी नैन्स, आविष्कार साल्वी, डेनियल विटोरी, यो महेश, प्रदीप सांगवान। किंग्स इलेवन पंजाब : युवराज सिंह (कप्तान), रवि बोपारा, कुमार संगकारा, माहेला जयवर्धने, के गोयल, वीएस मलिक, इरफान पठान, पीयूष चावला, वीआरवी सिंह और यूसुफ अब्दुल्ला।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें