फोटो गैलरी

Hindi News महंगाई 12 फीसदी के पार

महंगाई 12 फीसदी के पार

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की समझदारी का कायल होना पड़ सकता है। चिदंबरम के कई प्रस्तावों पर सरकार में सहमति नहीं बन पाई और नतीजा यह है कि महंगाई फिलहाल थमने का नाम नहीं ले...

 महंगाई 12 फीसदी के पार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को वित्त मंत्री पी.चिदंबरम की समझदारी का कायल होना पड़ सकता है। चिदंबरम के कई प्रस्तावों पर सरकार में सहमति नहीं बन पाई और नतीजा यह है कि महंगाई फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते 26 जुलाई को समाप्त हुये समाप्त हुए सप्ताह के दौरान महंगाई दर 12 फीसदी को पार कर गई। चिदंबरम ने कांग्रेस की शीर्ष कुर्सियों पर बैठे लोगों के समक्ष अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। जाहिर है कि महंगाई के नये आंकड़ों के बाद सरकार के बीच चिदंबरम के प्रस्तावों पर नये सिर से विचार शुरू हो सकता है। जहां तक आम आदमी का सवाल है कि उसके लिए कई रोजमर्रा की खाने-पीनें की चींजे और महंगी हो गई है। वहीं फरनेस ऑयल, आयरन ओर और बैटरी के दामों में भी खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई दर 11.ीसदी के मुकाबले 12.01 फीसदी पर पहुंच गई है। खाने पीने की चीजों में मूंग दाल का मूल्य चार फीसदी, मक्का, बाजरा और मसालों के मूल्य एक-एक फीसदी बढ़े हैं। गुड़ के दाम भी एक फीसदी और चढ़ गये हैं। गैर खाद्य उत्पादों में कपास और कोप्रा के मूल्यों में दो-दो फीसदी और तंबाकू के मूल्यों में पांच फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। स्टील बनाने के काम आने वाले ऑयरन ओर के मूल्योंे में एक फीसदी और फरनेस ऑयल के मूल्य में तीन फीसदी की खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।ड्ढr कॉटन यार्न के दाम एक फीसदी, वूलेन यार्न के दाम 8 फीसदी और वूलेन क्लाथ का मूल्य 6 फीसदी बढ़ गया है। बैटरी के मूल्योंे में सात फीसदी और बाल बियरिंग के मूल्य में एक फीसदी की खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें