फोटो गैलरी

Hindi News सीपीआई ने दिया धरना व प्रदर्शन

सीपीआई ने दिया धरना व प्रदर्शन

सीपीआई ने महंगाई, बिजली संकट, अपूर्ण बीपीएल सूची, जमाखोरी, जलजमाव समेत सूबे की कई समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं,...

 सीपीआई ने दिया धरना व प्रदर्शन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सीपीआई ने महंगाई, बिजली संकट, अपूर्ण बीपीएल सूची, जमाखोरी, जलजमाव समेत सूबे की कई समस्याओं को लेकर जिला समाहरणालयों पर धरना एवं प्रदर्शन किया। शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, किसानों एवं मजदूरों ने भाग लिया। राज्य सरकार की विफलता को लेकर सीपीआई के आंदोलन का यह दूसरा चरण था। पहले चरण में प्रखंड मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया गया था। आंदोलन के तीसर चरण में 20 अगस्त को ‘बिहार बन्द’ का आह्वान किया गया है। पटना में आंदोलन का नेतृत्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य शिवशंकर शर्मा ने किया।ड्ढr ड्ढr मधेपुरा में जब्बार आलम, खगड़िया में पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, दरभंगा में रामनरश पाण्डेय, बेगूसराय में पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिंह, सीतामढ़ी में चन्द्रकेतु शर्मा, औरंगाबाद में रामचन्द्र सिंह, कैमूर में कमला सिंह, मधुबनी में हेमचन्द्र झा समेत कई जिलों में वरीय नेताओं के नेतृत्व में धरना और प्रदर्शन किया गया। नेताओं ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि उसने समस्याओं के समाधान की शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। पार्टी ने कहा है कि सिर्फ राज्य सरकार ही नहीं बल्कि केन्द्र सरकार को भी आम जनता की परशानियों की फिक्र नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें