फोटो गैलरी

Hindi News पंचायत प्रतिनिधियों के लिए तैयार हो रहे शिक्षक

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए तैयार हो रहे शिक्षक

राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के लिए शिक्षक तैयार कर रही है। इन भावी शिक्षकों को अभी पढ़ाया जा रहा है ताकि ये जिलों में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों को पढ़ा सकें। इन्हें पांच दिन में कम्प्यूटर सिखाया...

 पंचायत प्रतिनिधियों के लिए तैयार हो रहे शिक्षक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के लिए शिक्षक तैयार कर रही है। इन भावी शिक्षकों को अभी पढ़ाया जा रहा है ताकि ये जिलों में जाकर पंचायत प्रतिनिधियों को पढ़ा सकें। इन्हें पांच दिन में कम्प्यूटर सिखाया जा रहा है और पांच दिन में ही योजना बनाना। मात्र यही नहीं इतने ही दिनों में वे आपदा से बचने के तरीकों और पंचायती राज कानूनों के बार में भी जान जाएंगे। इसके अलावा इंदिरा आवास योजना, बीआराीएफ और स्वजलधारा जसी योजनाओं का अध्ययन भी उन्हें कराया जा रहा है। साठ दिनों में तो वे लोग इस बात में पारंगत हो जाएंगे कि गांवों की सरकार कैसे चलती है। लेकिन परशानी इसके बाद की है। इन्हें अपना सारा ज्ञान दो दिनों में ही पंचायत प्रतिनिधियों में बांट देना है। इन भावी शिक्षकों का पहला बैच पढ़-लिखकर 24 सितम्बर को तैयार हो जाएगा।ड्ढr ड्ढr बिपार्ड के कार्यालय में इन भावी शिक्षकों को पढ़ाने से लेकर खेल-खेल में सीखाने तक का ज्ञान दिया जा रहा है। इनमें ऐसे लोग भी हैं जो पहले शिक्षक ही थे और अब रिटायर हो चुके हैं। दरअसल राज्य के पंचायत प्रतिनिधियों को पढ़ाने के लिए हर जिले के जिलाधिकारियों ने अपने यहां से पांच-पांच लोगों की सूची राज्य सरकार को भेजी है। इसमें ज्यादातर लोग या तो सरकारी नौकरी से रिटायर कर गए हैं या स्वयंसेवी संगठनों के कार्यकर्ता हैं। गया, बक्सर, रोहतास, पटना और गोपालगंज के लोगों का प्रशिक्षण राज्य सरकार ने शुरू कराया है। उन्हें साठ दिनों में हर वो काम सिखाया जा रहा है जो मुखियों के लिए जानना जरूरी हो सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें