फोटो गैलरी

Hindi News अमी असकर असम वासी..

अमी असकर असम वासी..

।अमी असकर असम वासी.., असी कई सेनेहर मुंगेर ..आदि असमिया नववर्ष के स्वागत गीतों के साथ असम एसोसिएशन ने रविवार को दिलकुशा गार्डन में धूमधाम से बिहू उत्सव (असमिया नववर्ष) मनाया। इस अवसर पर पारम्परिक...

 अमी असकर असम वासी..
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

।अमी असकर असम वासी.., असी कई सेनेहर मुंगेर ..आदि असमिया नववर्ष के स्वागत गीतों के साथ असम एसोसिएशन ने रविवार को दिलकुशा गार्डन में धूमधाम से बिहू उत्सव (असमिया नववर्ष) मनाया। इस अवसर पर पारम्परिक वेशभूषा मँूग मैथेला चादर पहने महिलाओं ने पारम्परिक बिहू नृत्य प्रस्तुत किया। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।ड्ढr असमवासी इस दिन विशेष रूप से बनाए गए चावल का पीठा, नारियल के लड्डू आदि पकवानों खाते हैं। 12 वर्ष तक के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता में रुचिका को प्रथम और मीनाक्षी सैकिया को द्वितीय पुरस्कार मिला। 12 वर्ष साल से अधिक के युवाओं की नृत्य प्रतियोगिता में पूर्णिमा दास को प्रथम, प्रज्ञा सैकिया को द्वितीय पुरस्कार मिला। महिलाओं की नृत्य प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार विजू बारो और द्वितीय पुरस्कार दीपा सैकिया ने जीता। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर लाला बारो, भगवती, कर्नल तालुकदार, त्रिदिव ज्योति गोस्वामी, माँ लक्ष्मी, सुनीता, विपिन, हिरेन, अंजलि आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें