फोटो गैलरी

Hindi News अभी नहीं मिलेंगी लंबी छुट्टियां

अभी नहीं मिलेंगी लंबी छुट्टियां

पटना विवि के शिक्षकों को अभी लंबी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। देश या विदेश में शिक्षकों को लंबी छुट्टी पर जाने से विवि प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। 15 दिसंबर 2007 के बाद से क्लास में शिक्षक पढ़ाई...

 अभी नहीं मिलेंगी लंबी छुट्टियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पटना विवि के शिक्षकों को अभी लंबी छुट्टियां नहीं मिलेंगी। देश या विदेश में शिक्षकों को लंबी छुट्टी पर जाने से विवि प्रशासन ने प्रतिबंध लगा दिया है। 15 दिसंबर 2007 के बाद से क्लास में शिक्षक पढ़ाई नहीं कराए हैं। उच्च न्यायालय के निर्देश पर सोमवार से विवि प्रशासन हर हाल में क्लास शुरू कराने का निर्णय लिया है। दो माह से अधिक समय तक चली हड़ताल के कारण छात्रों का लगभग एक माह की पढ़ाई बाधित हुई है।शनिवार को 64 दिनों के बाद विवि मुख्यालय में चहल-पहल शुरू हुई।ड्ढr ड्ढr पांच जून के बाद पहली बार कुलपति समेत सभी पदाधिकारी शाम को विवि मुख्यालय पहुंचे। वहां पर कुलपति डा. श्याम लाल ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि जब तक छात्रों के एकेडमिक क्षति की भरपायी नहीं हो जाती तब तक किसी भी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शिक्षकों को लंबी छुट्टी नहीं मिलेगी। इसके बाद कुलसचिव रािस्ट्रार विभाष कुमार यादव, डीन डा. वीएस दुबे और परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुरंद्र स्निग्ध ने विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक की और रुके कार्यो को तेजी से निष्पादित करने की योजना तैयार की। परीक्षा नियंत्रक ने बैठक के बाद बताया कि रुके रिाल्ट के शीघ्रता से प्रकाशन की योजना तैयार की गयी है। सोमवार से रिाल्ट प्रकाशन का कार्य विवि प्रशासन शुरू हो जाएगा। अभी पटना विवि में स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष और लगभग आधा दर्जन व्यावसायिक कोर्स के रिाल्ट का प्रकाशन होना है। साथ ही जरूरतमंद छात्रों को आवश्यक प्रमाण पत्र भी सोमवार से मुहैया कराया जाएगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें