फोटो गैलरी

Hindi News केंद्रीय मंत्री के पोते को पुलिस ने भेजा जेल

केंद्रीय मंत्री के पोते को पुलिस ने भेजा जेल

शराब के नशे में उत्पात मचाना एक केन्द्रीय मंत्री के पोते आकाश सुलभ को उस समय महंगा पड़ गया जब रात भर कंकड़बाग थाने की हाजत में रखने के बाद उसके प्राइवेट सुरक्षा गार्ड उपेन्द्र प्रसाद के साथ रविवार को...

 केंद्रीय मंत्री के पोते को पुलिस ने भेजा जेल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शराब के नशे में उत्पात मचाना एक केन्द्रीय मंत्री के पोते आकाश सुलभ को उस समय महंगा पड़ गया जब रात भर कंकड़बाग थाने की हाजत में रखने के बाद उसके प्राइवेट सुरक्षा गार्ड उपेन्द्र प्रसाद के साथ रविवार को पुलिस ने जेल का रास्ता दिखा दिया। साथ ही पुलिस ने उसकी टाटा सफारी (बीआर-एपी 8854) को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ कंकड़बाग थाने में आईपीसी की धारा 323, 341, 353, 2704, 506, 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।ड्ढr ड्ढr कंकड़बाग थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपितों पर पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, गालीगलौज करने के साथ ही धमकाने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, लापरवाही से ड्राइविंग करने व अन्य आरोप हैं। शनिवार की देर रात गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आकाश का मेडिकल टेस्ट कराया था जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि डॉक्टरों द्वारा की गई थी। दरअसल रात में अपने निजी गार्ड व अपने पांच दोस्तों के साथ आकाश सुलभ अनियंत्रित रफ्तार से सफारी ड्राइव करते हुए जा रहा था। इसी दौरान कंकड़बाग के जे. सेक्टर के पास पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया पर वह वाहन समेत चंपत हो गया। इसके बाद पुलिस दस्ते ने पीछा करके उसे पकड़ लिया और थाने ले आई। हालांकि थाने पहुंचते ही आकाश पुलिसकर्मियों पर ही आगबबूला हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें