फोटो गैलरी

Hindi News हिंसा में अब्दुल सहित चार कचची मौत

हिंसा में अब्दुल सहित चार कचची मौत

अमरनाथ जमीन विवाद के बाद भड़के आंदोलन के ताजा घटनाक्रम में सोमवार को कथित आर्थिक नाकेबंदी क विरोध में एलआेसी पार कर मुजफ्फराबाद जाने की कोशिश कर रहे कश्मीरियों को रोकने के लिए की गई पुलिस फायरिंग में...

 हिंसा में अब्दुल सहित चार कचची मौत
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमरनाथ जमीन विवाद के बाद भड़के आंदोलन के ताजा घटनाक्रम में सोमवार को कथित आर्थिक नाकेबंदी क विरोध में एलआेसी पार कर मुजफ्फराबाद जाने की कोशिश कर रहे कश्मीरियों को रोकने के लिए की गई पुलिस फायरिंग में वरिष्ठ हुर्रियत नेता शेख अब्दुल अजीज समेत चार को जानें गंवानी पड़ीं। घटना में चार सौ से अधिक लोग जख्मी भी हो गए। उधर पाक सैनिकों ने युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए पुंछ सेक्टर में गोलीबारी की। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। जम्मू क कफ्यरूग्रस्त क्षेत्रों मं सोमवार को मिली ढील में विराध प्रदर्शन फिर से तज हा गए। 1वं दिन भी जम्मू बंद जारी रहा। फल उत्पादकां न ट्रकां का एलआसी की आर ल जान की काशिश की ता पुलिस न उनक टायरां की हवा निकाल दी। लेकिन मामला शांत नहीं हुआ और श्रीनगर, अनंतनाग, सापार, रामपुर, पुंछ, बारामुला कस्ब मं हिंसा भड़क उठी। अलगाववादी नताआं क नतृत्व मं हजारां की भीड़ एलआसी की आर मार्च करने पर आमादा हो गई। वैसे तो कई हुर्रियत नताआं का नजरबंद कर दिया गया था लकिन शख अब्दुल अजीज, शब्बीर अहमद शाह और आयशा अंद्राबी किसी प्रकार अपनी गिरफ्तारी स बच कर जुलूस का नतृत्व करन आ पहुंच। उग्र भीड़ को तितर बितर करने में लाठीचार्ज और आंसूगैस कारगर नहीं हो सके ता पुलिस ने कई स्थानां पर गोलियां चलाई। नतीजतन वरिष्ठ हुर्रियत नता शख अब्दुल अजीज समेत चार लागां की मौत हा गई। शब्बीर शाह भी गंभीर रूप स जख्मी हैं। ‘दुख्तरान मिल्लत’ की चीफ आयशा अंद्राबी भी जख्मी हैं। एलआसी की आर बढ़न की काशिश करन वालां का दखत ही गाली मारन क आदश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें