फोटो गैलरी

Hindi Newsसरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में सुधार

सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में सुधार

इस साल 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को परिणाम एक प्रतिशत बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री किरण वालिया ने बताया कि इस साल सरकारी स्कूलों के 1,39003 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 123222(88.62%)...

सरकारी स्कूलों के प्रदर्शन में सुधार
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 28 May 2013 11:14 AM
ऐप पर पढ़ें

इस साल 12वीं में दिल्ली के सरकारी स्कूलों को परिणाम एक प्रतिशत बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री किरण वालिया ने बताया कि इस साल सरकारी स्कूलों के 1,39003 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 123222(88.62%) छात्र उत्तीर्ण हुए।

सरकारी स्कूलों के लिहाज देश में दिल्ली क्षेत्र का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है। जबकि 85.32% सफलता के साथ पंचकूला दूसरे और चेन्नई 64.68% के साथ तीसरे स्थान पर रहा है। डां. वालिया ने कहा कि अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखने की चुनौती को बेहतर ढंग से निभाते हुए दिल्ली के 109 सरकारी स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। 522 स्कूलों का परिणाम 90 से 100% के बीच रहा।

डां. वालिया ने बेहतर अंक पाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कम अंक पाने वाले या अनुत्तीर्ण रहे छात्रों से निराश न होने की अपील की है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें