फोटो गैलरी

Hindi News दूसरे चरण की तैयारी 19 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित

दूसरे चरण की तैयारी 19 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित

दूसरे चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों के कुल 1विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें पूर्वी चम्पारण के 2, सीतामढ़ी और झंझारपुर के 6-6 और हाजीपुर के पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल...

 दूसरे चरण की तैयारी 19 विधानसभा क्षेत्र संवेदनशील घोषित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दूसरे चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्रों के कुल 1विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इनमें पूर्वी चम्पारण के 2, सीतामढ़ी और झंझारपुर के 6-6 और हाजीपुर के पांच विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। मतदान के दिन इन इलाकों में सुरक्षा की खास व्यवस्था रहेगी। यह जानकारी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुमार अंशुमाली ने दी। उन्होंने बताया कि दूसर चरण के मतदान के लिए 3800 डिाीटल कैमरों की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे जितनी संख्या में वीडियो कैमरों की व्यवस्था कर सकते हों, कर लें। इस चरण के लिए कुल 17 हाार 130 बूथ बनाये गये हैं। इनमें 17 हाार 10मुख्य और 21 सहायक बूथ हैं। इस दौरान 1 करोड़ 6लाख 27 हाार 377 मतदाता 18उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करंगे। इनमें महिला उम्मीदवारों की संख्या मात्र नौ है। उन्होंने जानकारी दी कि विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से लगभग 150 बूथों पर पुनर्मतदान की अनुशंसा की गई है। इन अनुशंसाओं पर चुनाव आयोग सोमवार को विचार करगा। ड्ढr मेरा मुद्दा विकास है : पासवानड्ढr खानपुर (समस्तीपुर) (ए.सं.)। मेरा मुद्दा विकास का है। मैं धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई लड़ रहा हूं। मैं अपने रहते बाबरी मसिद को नहीं हटने दिया। रलमंत्री बना तो रल का जाल बिछाया। संचार मंत्री बना तो आज सभी के हाथों में मोबाइल है। उक्त बातें लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने सिरोपट्टी खतुआहा हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा में कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने नहीं बल्कि अपना जनाधार बनाने आई है। उन्होंने दल-बदलू से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने एकाुट होकर भारी मतों से रामचन्द्र पासवान को विजयी बनाने की अपील की। अध्यक्षता योगेन्द्र झा एवं मंच संचालन मो. कलाम खां ने किया। सभा में पूर्व मंत्री पीताम्बर पासवान, गजेन्द्र सिंह, अशोक वर्मा, बिनोद आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें