फोटो गैलरी

Hindi News ‘हमको अब तो छोड़ दीजिए’: लालू

‘हमको अब तो छोड़ दीजिए’: लालू

ांग्रेस को बाबरी विध्वंस का दोषी बताकर देश में राजनीतिक तूफान मचाने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के तेवर अचानक ठंडे पड़ गये हैं। रविवार को बिहार हैंगर में मीडियाकर्मियों पर नजर पड़ते ही वह अपने...

 ‘हमको अब तो छोड़ दीजिए’: लालू
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ांग्रेस को बाबरी विध्वंस का दोषी बताकर देश में राजनीतिक तूफान मचाने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के तेवर अचानक ठंडे पड़ गये हैं। रविवार को बिहार हैंगर में मीडियाकर्मियों पर नजर पड़ते ही वह अपने हाथ जोड़ते हुए बोले- ‘नमन करता हूं। महान हैं आपलोग।’ कांग्रेस समेत विरोधी दलों द्वारा उनपर लगाए जा रहे आरोपों के बार में पूछने पर राजद अध्यक्ष बोले-हमको अब तो छोड़ दीजिए। आपलोग अपने-अपने घर जाइए ना। कुछ आराम कीजिए। बाबरी प्रकरण और भाजपा-जदयू द्वारा उनका इस्तीफा मांगे जाने जैसे सवालों का भी वह बगैर कोई जवाब दिये चुपचाप अपने हेलीकॉप्टर की तरफ बढ़ गये।ड्ढr ड्ढr राजद अध्यक्ष ने शनिवार को कहा था कि बाबरी मस्जिद तोड़े जाने के लिए जितना आडवाणी और भाजपा जिम्मेदार थी, उतनी ही कांग्रस भी दोषी है क्योंकि उस समय दिल्ली में कांग्रस की ही सरकार थी। दूसरी ओर पश्चिमी चंपारण के धनहा तमकुहाटांड़ और नरकटियागंज में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि देश की आजादी की लड़ाई सभी जाति एवं धर्म के लोगों ने मिलकर लड़ी थी लेकिन कुछ फिरकापरस्त लोग देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। भाजपा के शासन में मंदिर, मसिद, गिरााघर एवं गुरुद्वार पर हमले हुए। नीतीश जी अब उसी भाजपा की गोद में बैठे हुए हैं। आडवाणी का पीएम बनने का सपना पूरा नहीं होने वाला है।’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा,’गाछे कटहर ओठे तेल ई देख कुदरत का खेल’। साम्पद्रायिक ताकतें फिर ललकार रही हैं। उन्हें सबक सिखाना है। हम और रामविलास पासवान लड़े तो नीतीश कुमार पैदा हुए। अब एनडीए से सभी बड़े नेता हट गये हैं। रहा न कोई रोवनहारा। उन्होंने मंच से ही धनहा से राजद विधायक राजेश सिंह को पार्टी से निकालने की घोषणा की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें