फोटो गैलरी

Hindi News मजदूरों के हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : सीएम

मजदूरों के हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : सीएम

मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा है कि मजदूरों के हित की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मजदूरों का शोषण नहीं हो, उनको हक-अधिकार मिले, इसकी व्यवस्था करनी होगी। राज्य की यूपीए सरकार मजदूरों का हक दिलाने के...

 मजदूरों के हितों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : सीएम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा है कि मजदूरों के हित की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। मजदूरों का शोषण नहीं हो, उनको हक-अधिकार मिले, इसकी व्यवस्था करनी होगी। राज्य की यूपीए सरकार मजदूरों का हक दिलाने के प्रति गंभीर है। कोड़ा ने उक्त बातें मंगलवार को डोरंडा में संयुक्त श्रम भवन के उद्घाटन मौके पर कहीं। अवसरपर श्रम मंत्री भानू प्रताप शाही, श्रम सचिव एसके चौधरी, श्रमायुक्त महेश प्रसाद सिन्हा सहित श्रम विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे।ड्ढr मुख्यमंत्री ने कहा कि मजदूरों का पलायन सबसे बड़ी समस्या है। मजदूरों को यहां रोगार मिले, इसकी व्यवस्था करनी होगी। वे लोग राष्ट्रीय बीमा योजना के तहत मजदूरों और बीपीएल परिवारों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। श्रम मंत्री भानू शाही ने कहा कि राज्य की यूपीए सरकार ने मजदूर हित में न्यूनतम मजदूरी की दर बढ़ा कर 0 रुपये की। इससे मजदूरों को लाभ मिला। श्रमिक मजबूत होंगे, तभी सरकार मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अनुमंडल में आइटीआइ खोलने का प्रस्ताव है। अभी 3आइटीआइ खोले जा रहे हैं। इससे पूर्व स्वागत भाषण में सचिव एसके चौधरी ने कहा कि संयुक्त श्रम भवन में विभाग से जुड़े सभी पदाधिकारी बैठेंगे, ताकि लोगों को आसानी हो। यहां बाल श्रमिक आयोग का भी कार्यालय होगा। वे लोग प्रमंडल और जिलों में भी संयुक्त श्रम भवन बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। धन्यवाद ज्ञापन श्रमायुक्त ने किया। इस मौके पर मंत्री के ओएसडी उमाशंकर मालवीय, मुख्य कारखाना निरीक्षक प्रकाशचंद्र झा, अजरुन प्रसाद सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें