फोटो गैलरी

Hindi News लालू का फैसला ही मानेंगे : धीरंद्र

लालू का फैसला ही मानेंगे : धीरंद्र

राजद सांसद धीरंद्र अग्रवाल ने कहा है कि झारखंड में सीएम बनने या नेतृत्व परिवर्तन के मामले में हमार नेता लालू प्रसाद ही फैसला लेंगे। राजद सांसद- विधायक लालू जी के फैसले पर चलेंगे। दिल्ली में शिबू सोरन...

 लालू का फैसला ही मानेंगे : धीरंद्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राजद सांसद धीरंद्र अग्रवाल ने कहा है कि झारखंड में सीएम बनने या नेतृत्व परिवर्तन के मामले में हमार नेता लालू प्रसाद ही फैसला लेंगे। राजद सांसद- विधायक लालू जी के फैसले पर चलेंगे। दिल्ली में शिबू सोरन के घर यूपीए सांसदों की बैठक में अग्रवाल भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि सोमवार की रात सोरन का फोन आया था। उन्होंने सुबह में नाश्ते पर बुलाया। कहा कि आपस में चर्चा करनी है। सांसद के मुताबिक बैठक में सोरन ने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें सीएम बनाने पर सहमति जतायी है। मधु कोड़ा से भी इस्तीफा देने को कहा है। मैंने गुरुाी से पूछा भी क्या लालू जी ने सहमति जतायी है। निर्दलीयों का भी समर्थन लेना होगा। झामुमो के लोगों ने कहा कि हां सबसे बात हो रही है। अब सोरेन को संख्या बल जुगाड़ करना है।ड्ढr अग्रवाल ने कहा, भाजपा से नजदीकी कतई नहींड्ढr रांची। चतरा के राजद सांसद धीरंद्र अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा से उनकी कोई नजदीकी नहीं बढ़ रही है। लोस चुनाव के मद्देनजर वह किसी पालाबदल की फिराक में नहीं हैं। राजद के साथ इंटैक्ट हैं। इस तरह का शिगुफा उनके राजनीतिक विरोधी ही उड़ा रहे हैं। चतरा लोस क्षेत्र में राजद के कार्यकर्ता भी उनके साथ एक सूत्र में बंधे हैं। भाजपा से उन्होंने 2004 में ही नाता तोड़ा है। अब वापसी का सवाल ही नहीं होता। वह वादे और भरोसे पर ही राजनीति करते हैं। पीठ पीछे की राजनीति पर विश्वास नहीं करते।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें