फोटो गैलरी

Hindi News भारत में भी उपलब्ध है गोल्डन गन

भारत में भी उपलब्ध है गोल्डन गन

अभिनव बिन्द्रा ने जिस गोल्डन गन से बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है वह अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे उपलब्ध करा रही है उनकी अपनी एजेंसी, अभिनव फ्यूचरिस्टिक लिमिटेड। भारतीय निशानेबाज वाल्थर मेक...

 भारत में भी उपलब्ध है गोल्डन गन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अभिनव बिन्द्रा ने जिस गोल्डन गन से बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है वह अब भारत में भी उपलब्ध है। इसे उपलब्ध करा रही है उनकी अपनी एजेंसी, अभिनव फ्यूचरिस्टिक लिमिटेड। भारतीय निशानेबाज वाल्थर मेक की एयर रायफल पिछले दस सालों से इस्तेमाल कर रहे हैं और 2006 में विश्व चैंपियनशिप का स्वर्ण भी उन्होंने इसी से जीता था। उन्हें 2006 में ही स्पोर्ट्स रायफल और पिस्टल डिस्ट्रीब्यूशन का अधिकार मिला था। उनके पिता ए एस बिन्द्रा ने इस जर्मन कंपनी के साथ अपने रिश्तों को आगे बढ़ाया और भारत में अंदरूनी सुरक्षा के लिए छोटे आर्म्स को भी शामिल कर लिया। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अभिवन दुनिया की इस सबसे पुरानी आर्म्स बनाने वाली कंपनी के ब्रैंड एम्बेस्डर हैं। अब इस गन की मांग काफी बढ़ जाएगी। बिन्द्रा परिवार अपने कार्यालय दिल्ली, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई और कोलकाता में खोलने जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें