फोटो गैलरी

Hindi News राजग सरकार बनी तो बिहार को पूरा हिस्सा: शरद

राजग सरकार बनी तो बिहार को पूरा हिस्सा: शरद

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को जिले के बोचहां और मड़वन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि देश के खजाने से गरीबी दूर की जा सकती है। बजट बनाये जाते हैं पर केंद्र बिहार को हिस्सा नहीं...

 राजग सरकार बनी तो बिहार को पूरा हिस्सा: शरद
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष शरद यादव ने रविवार को जिले के बोचहां और मड़वन में आयोजित चुनावी सभाओं में कहा कि देश के खजाने से गरीबी दूर की जा सकती है। बजट बनाये जाते हैं पर केंद्र बिहार को हिस्सा नहीं भेजती है जिससे बिहार का विकास बाधित हो जाता है। केंद्र में एनडीए की सरकार बनी तो बिहार को उसका पूरा हिस्सा मिलेगा।ड्ढr श्री यादव ने कहा कि उत्तर भारत में कांग्रस का सफाया हो गया था। फिर लालू ने कांग्रस को साथ दिया जिसका हश्र यह हुआ कि लालू भी बिहार में अपनी सत्ता गंवा बैठे। बोचहां के सहिला रामपुर की चुनावी सभा में उन्होने राजद प्रमुख लालू प्रसाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके 15 साल के शासनकाल में लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। आज नीतीश के शासन में पूर बिहार में कानून का राज है।ड्ढr ड्ढr उन्होने लोजपा सुप्रीमो रामविलास को सत्ता का लोभी बताया और लोगों से तीर छाप पर बटन दबाने की अपील की। सभा को जदयू प्रत्याशी कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद, गुलाम रसूल बालियावी, विजया सिंह, रामसूरत पटेल, सरोज सहनी, अजय वर्मा, श्याम सुन्दर पटेल, केदार सहनी, उषा गुप्ता, हरंद्र यादव, मनोज कुमार सिंह, रामश्रेष्ठ सहनी, रामएकबाल सिंह, विनोद कुमार सिंह, रामा साह, रघुनाथ सहनी ने भी संबोधित किया। वहीं मड़वन हाईस्कूल मैदान की सभा में उन्होने कहा कि लालटेन पति-पत्नी और साले की तो पंजा मां-बेटे की वहीं झोपड़ी भाई-भाई की पार्टी है। ये सभी पार्टियां भगोड़ी हैं। उन्होने जदयू प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला को विजयी बनाने की अपील की। दलितों के एक दर्जन घर खाकड्ढr जहानाबाद (नि.सं.)। कल्पा थाना क्षेत्र के बलवा पर मुसहरटोली में रविवार को भीषण आगलगी में 13 घर पूरी जलकर खाक हो गए जबकि पांच-छह लोगों के खलिहान उक्त अग्नीकांड के भेंट चढ़ गए। आग इतना भीषण था कि उसमें दलितों के सात घर स्वाहा होने के बाद उससे लगे दो किसानों के घर तथा कई के खलिहान राख हो गए। अग्निकांड में लाखों की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान है। इस दौरान आदमी तो जान बचाकर भाग गए लेकिन उससे झुलसकर पांच जानवर और कई मुर्गियां मर गईं। बताया जाता है कि धान उबाले जाने के दौरान उसकी आग पास के पिंज में लग गई और फिर देखते-देखते कई घरों को पकड़ लिया। सैकड़ों मन अनाज भी आगलगी के भेंट चढ़ गए। भीषण आग पर काबू पाने में तीन दमकलों को तीन घंटे का समय लगा। एसडीओ रमेश शर्मा और एसडीपीओ ने घटना स्थल पर जाकर पीड़ित परिवारों के बीच साड़ी, धोती और बर्तन का वितरण किया। जिनके घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए उनमें रामाधार मांझी और संजय मांझी के दो-दो घर तथा सुरन्द्र मोची के तीन घर तथा पांच जानवरों के अलावा कृष्णा मांझी, धौली देवी, उपेन्द्र मांझी, शैलेश मांझी, कामता सिंह और कौशल सिंह शामिल हैं। कामता सिंह डीलर हैं और उनके यहां एक सौ 13 क्िवंटल अनाज जलकर राख हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें